किसान मजदूर जागरुकता सप्ताह के तहत राष्ट्रीय लोकदल ने गोष्ठी का किया आयोजन

Rashtriya Lok Dal organized a seminar under Kisan Mazdoor Awareness Week
Rashtriya Lok Dal organized a seminar under Kisan Mazdoor Awareness Week
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। स्वतंत्रता सेनानी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती पर राष्ट्रीय लोक दल द्वारा मनाए जा रहे किसान मजदूर जागरूक सप्ताह के अंतर्गत आज गांव दतियाना में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।

जिसके मुख्य अतिथि विधायक अशरफ अली ने कहा चौधरी चरण सिंह सर्व समाज के नेता थे। उन्होंने गांव किसानी करने वालों को मुख्य राजनीतिक धारा में लाने का काम किया और अपने किसानों के प्रति अपने कड़े फैसले के बारे में जाने जाते थे। उन्होंने ही पटवारी द्वारा हो रहे किसानों के उत्पीड़न को समाप्त किया। उन्होंने आंदोलनरत्त पटवारियों की सेवाएं समाप्त कर लेखपालों की भर्ती की और उसमें पहली बार 17 परसेंट आरक्षण दलित वर्ग देने का काम किया। बैठक की अध्यक्षता भोपाल सिंह आर्य ने और संचालन कमल गौतम प्रदेश प्रवक्ता ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, राष्ट्रीय सह संयोजक सुधीर भारतीय, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी, कार्यक्रम संयोजक विशाल खोकर, सोनू खोकर, विदित मलिक, हर्ष राठी, रामकुमार शर्मा, विकास कादियान, आदेश तोमर आशीष बहादरपुर मौजूद रहे।