- Uttarakhand पुलिस विभाग में बड़े बदलाव के संकेत, कौन होगा प्रदेश का नया DGP? - October 3, 2024
- बिहार में ‘खूनी भैंसे’ को मारी गई 16 राउंड गोली? दूसरे नेपाली भैंसे का अब भी खौफ बरकरार - October 3, 2024
- बिहार में कोसी के बाद गंगा का कहर, भागलपुर में तेज धार में बहा पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा - October 3, 2024
Relationship Mistakes By Men: महिला और पुरुष का रिश्ता भरोसे की एक नाजुक डोर से बंधा रहता है. इसके फर्क नहीं पड़ता कि आप पति-पत्नी (Husband-Wife) हों या लिव-इन पार्टनर (Live in Partner), अगर विश्वास नहीं हो तो रिलेशनशिप का लंबा टिकना मुश्किल है. साथ रहने वाले कपल को एक दूसरे से कॉम्यूनिकेट करते रहना जरूरी है वरना ऐसा महसूस होगा कि किसी आपका जीवनसाथ कुछ न कुछ छिपा रहा है. कई बार गलतियां लड़कों की भी होती है जिसे वो स्वीकार नहीं करना चाहते और जिद की वज से रिश्ता टूट जाता है.
महिला साथी को तरजीह न देना
कुछ पुरुष खुद की पसंद को लेकर काफी ज्यादा कॉन्शियस रहते हैं, लेकिन इस बात का ख्याल नहीं रखते कि उनकी फीमेल पार्टनर को क्या पसंद है और क्या नापसंद. याद रखें कि कि परुषों का यही सेल्फ ऑब्सेशन रिश्तों की टूटने का कारण बनता है.
पुरुषों की इन आदतों को पसंद नहीं करती लड़कियां
दरअसल पुरुषों की कुछ ऐसी बुरी आदते हैं तो महिलाओं के लिए नाकाबिल-ए-बर्दाश्त हो जाती हैं और फिर ब्रेकअप ही इकलौता ऑप्शन बचता है. अगर आप भी ऐसी 5 हरकतें करते है तो आज ही इस हैबिट को बदल डालें, वरना फीमेल पार्टनर आपसे रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ सकती है.
रिस्पेक्ट नहीं करना
कई पुरुष अक्सर अपनी फीमेल पार्टनर को डांटकर बात करते हैं और कुछ ज्यादा ही हक और रौब जमाने लगते हैं. लड़कियां उन लड़कों को ज्यादा पसंद करती हैं तो रिस्पेक्ट देते हैं. इनसल्ट करने वाले मेल पार्टनर महिलाओं को बिलकुल पसंद नहीं आते.
सफाई का ख्याल न रखना
ज्यादातर पुरुष सफाई तो पसंद करते हैं लेकिन अपने आप को साफ रखने की जहमत नहीं उठाते, इसके उलट अधिकतर लड़कियों को गंदगी बिलकुल बर्दाश्त नहीं होती और इसकी वजह से कई बार लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं जो आगे चलकर रिश्ते टूटने की वजह बन जाते हैं.
दूसरी लड़कियों से फ्लर्ट करना
कुछ लड़के ऐसे होते हैं जो रिलेशनशिप में होने के बावजूद दूसरी लड़कियों से फलर्ट करने से बाज नहीं आते. ऐसे में फीमेल पार्टनर को लगता है कि उनका साथी रिश्ते को लेकर जरा भी सीरियस नहीं है और इसे छोड़ देना बेहतर है. मर्दों की ये आदत महिलाओं को इनसिक्योर बना देती हैं.
झूठ बोलना
अगर पुरुष बार-बार झूठ बोल रहे हैं और बनाने में माहिर हैं तो वो खुद अपने रिश्ते की कब्र खोद रहे है. ऐसे में आप फीमेल पार्टनर का भरोसा तोड़ेंगे तो उसे शक करने पर मजबूर कर देंगे. इस रिश्तों में पारदर्शिता रखें और एक दूसरे से कुछ भी न छिपाएं.