बदमाशों से इज्जत बचाने सड़क पर भाग रही थी, कार से टकराकर गंवाई जान; 20 वर्षीय युवती का दुखद अंत

She was running on the road to save her honor from the miscreants, lost her life after being hit by a car; Tragic end of 20 year old girl
She was running on the road to save her honor from the miscreants, lost her life after being hit by a car; Tragic end of 20 year old girl
इस खबर को शेयर करें

विल्लूपुरम: इज्जत बचाने की जद्दोजहद में जान गंवा दी। घटना तमिलनाडु की है, जहां एक युवती ने बदमाशों से कथित तौर पर अस्मत बचाने के लिए सड़क पर भागना शुरू कर दिया। नतीजा यह हुआ कि वह एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस की तरफ से जांच जारी है और कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

क्या था मामला
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, थ्रिसूर की रहने वाली 20 साल की पवित्रा 21 वर्षीय दोस्त पी रमेश के साथ जा रही थी। रमेश तमिलनाडु के माधवराम के रहने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात थिरुवन्नामलाई के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि ओल्लाकुर टोलगेट आते ही बाइक पर दो युवक आए और उन्हें रोक लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, रमेश ने बयान दिया है कि युवकों ने उसका फोन ले लिया और पवित्रा के साथ बदसलूकी करने लगे थे। इससे बचने के लिए पवित्रा ने सड़क पर दौड़ना शुरू कर दिया और वह कार से टकरा गई। पवित्रा को टक्कर मारने के बाद कार भी निकल गई और कथित तौर पर बदसलूकी करने वाले दो अज्ञात बदमाश भी भाग गए।

इस घटना में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। डिप्टी IG दिशा मित्तल और डीएपी दीवक सीवाच जानकारी जुटाने के लिए मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। जांच के लिए पुलिस ने विशेष टीम का भी गठन किया है। रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आरोपियों को गिरफ्तार करना बाकी है। रमेश की तरफ से दिए गए बयान पर हमारी जांच जारी है, क्योंकि हमें इसपर कुछ संदेह है। एक-दो दिन में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।’