यूपी में उपचुनाव में भाजपा को झटका, आजमगढ़ और रामपुर में सपा निकली आगे

Shock to BJP in UP by-elections, SP came out in Azamgarh and Rampur
Shock to BJP in UP by-elections, SP came out in Azamgarh and Rampur
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ की सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी. बता दें कि लोकसभा सीटें इसी साल विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं. यूपी की आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर सीट से आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

रामपुर में सपा 8054 वोटों से आगे
रामपुर में सपा उम्मीदवार असीम रजा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. रजा 8054 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी हैं.

आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव आगे
आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के रुझान में सपा बड़ा उलटफेर करते दिख रही है. यहां सपा के धर्मेंद्र यादव 150 वोटों से आगे हो गए हैं. जबकि बीजेपी के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ पिछड़ गए हैं. निरहुआ दूसरे नंबर पर आ गए हैं.