बहन जलती रही और भाई बनाता रहा वीडियो… यूपी की ये घटना आपको हैरान कर देगी

Sister kept on burning and brother kept making videos... This incident of UP will surprise you
Sister kept on burning and brother kept making videos... This incident of UP will surprise you
इस खबर को शेयर करें

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक महिला के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है। एक 30 वर्षीय महिला ने आग लगाकर जान देने की कोशिश की है। इस घटना का वीडियो उसका 26 वर्षीय भाई बनाता रहा और बहन की जान बचाने तक की कोशिश तक नहीं की। बाद में उसने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया। घटना शाहजहांपुर शहर की है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो भाई की ओर से बहन को आग लगाने के लिए उकसाने का मामला भी खुलकर सामने आया है। महिला गंभीर रूप से जल गई है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना कि पीड़ित सरोज यादव अपने माता-पिता को थाने बुलाए जाने को लेकर परेशान थी। उसके भाई संजीव यादव ने इस प्रकार का खतरनाक कदम उठाने के लिए उसे राजी किया। दरअसल, पड़ोसी पवन गुप्ता और सुमन गुप्ता के साथ विवाद के बाद सरोज के माता पिता उर्मिला और सुंदर लाल यादव को पुलिस थाने बुलाई थी। इस मामले से दुखी होकर सुमन ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

निकाय चुनाव से जुड़ा मामला
घटना निकाय चुनाव से जुड़ता दिख रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पवन गुप्ता की पत्नी प्रतीक्षा ने हाल ही में हुए यूपी नगर निकाय चुनाव में पार्षद पद पर जीत हासिल की है। पीड़िता का आरोप है कि पवन ने उसे धमकी दी थी। इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद गहरा गया। रविवार को उर्मिला यादव और सुमन एवं पवन के बीच झगड़ा हुआ। सुमन और पवन ने पुलिस को इस झगड़े की जानकारी दी। उर्मिला कहती हैं कि जब पुलिस ने मुझे और मेरे पति को पुलिस स्टेशन बुलाया तो मेरी बेटी दुखी हो गई। उसने अपने आप को जलाकर मारने का प्रयास किया।

पुलिस ने बरामद किया है सीसीटीवी फुटेज
शाहजहांपुर के एसएसपी एस आनंद ने कहा कि पीड़िता इस घटना में गंभीर रूप से जल गई है। डॉक्टरों ने कहा है कि गले से लेकर कमर तक का भाग जल गया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। एसएसपी ने जानकारी दी कि जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज बरामद किया गया है। पता चला है कि पीड़िता के भाई ने ही बाइक से पेट्रोल निकालकर उसे आग लगाने के लिए उकसाया। एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता के भाई के आग लगाने को लेकर बहन पर दवाब बनाने का मामला साफ दिख रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास करीब 2 मिनट का सीसीटीवी फुटेज है। इसके आधार पर जांच हो रही है। वहीं, पीड़िता के भाई और उसके अन्य संबंधियों ने इस मामले को अलग मोड़ देने की कोशिश की। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम लोग सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। मामला दर्ज होने के बाद उचित एक्शन लिया जाएगा।