मुजफ्फरनगर में फिर एक बार मिले कोरोना के छह मामले

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बुधवार को कोरोना के छह नए संक्रमित मरीज सैंपल जांच में सामने आए हैं, जबकि 15 नए मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या छह दिसंबर के बाद पहली बार सौ से कम होते हुए केवल 96 रह गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस फौजदार ने बताया जिले में बुधवार को केवल कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि 15 मरीजों के डिस्चार्ज होने पर जिले में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर सौ से नीचे आ गई है। बुधवार को जिले में कुल 96 एक्टिव कोरोना संक्रमित ही रह गए हैं। जो दो मरीज अस्पताल में भर्ती थे उन्हें भी ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह से अब सभी 96 एक्टिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अब पांच साल से कम आयु के भी केवल दो बच्चे ही एक्टिव केस में शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि जब से कोरोना शुरू हुआ है तब से जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 37168 मरीज ही सामने आ चुके हैं जिनमें से 36801 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि कुल 271 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।