5 दिन बाद शेयर बाजार में गिरावट, मुनाफावसूली से निवेशकों को गंवाए ₹1.1 लाख करोड़

इस खबर को शेयर करें

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में पिछले 5 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज 16 जनवरी को थम गया। बीएसई सेंसेक्स जहां 200 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 22,050 के नीचे आ गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आज सिर्फ मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों के इंडेक्स में तेजी रही। बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 199.16 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 73,327.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 65.15 अंक या 0.29% फीसदी टूटकर 22,032.30 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹1.1 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16 जनवरी को घटकर 374.99 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 15 जनवरी को 376.09 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में सबसे अधिक 1.70% की तेजी रही। इसके बाद टाइटन (Titan), आईटीसी (ITC), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.03% से लेकर 1.54 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी विप्रो (Wipro) का शेयर 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एचसीएल टेक (HCL Tech), एनटीपीसी (NTPC), इंफोसिस (Infosys) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 1.43% से लेकर 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

2,501 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,929 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,339 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,501 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 89 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 428 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 11 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।