छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी : अगले 3 दिनों में बारिश, तेज हवाओं के साथ गिर सकते हैं ओले

Storm alert issued in Chhattisgarh: Rain, strong winds and hail may fall in the next 3 days.
Storm alert issued in Chhattisgarh: Rain, strong winds and hail may fall in the next 3 days.
इस खबर को शेयर करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में उलटफेर होने लगा है। 18 मार्च और 19 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और अंधड़ के साथ ओले गिरने की संभावनाएं जताई जा रही है। अगले कुछ दिनों तक तापमान कम रहेग, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 6 जिलों बलरामपुर, कोरबा, कोरिया गौरेला पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर और सरगुजा के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं आज रायपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं।

दो दिन इन जिलों में हो सकती है बारिश

संभावनाएं जताई जा रही है कि, 19 मार्च को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है। वहीं 20 मार्च को जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में भी बारिश हो सकती है। इससे पहले रविवार को बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में बारिश हुई।

प्रदेश में नमीं के कारण गिरा दिन का तापमान

रविवार को बलौदाबाजार, सिमगा, भाटापारा, बेमेतरा, साजा, नवागढ़, थानखम्हरिया, कवर्धा, बोडला, सहसपुर लोहारा, छुईखदान, बिलासपुर, पेंड्रारोड. पंडरिया, लोरमी, शिवरीनारायण, जैजैपुर, रायगढ़, लैलुंगा, पुसौर में भी हल्की-हल्की बारिश हुई। कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। इधर पूरे प्रदेश में नमीं आने के कारण कई जगहों पर दिन का तापमान काफी गिर गया है।