यूपी के इन जिलों की खुली किस्मत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दे दिया बडा आदेश

The fate of these districts of UP is open, CM Yogi Adityanath gave a big order
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में इनर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए शहरों के मास्टरप्लान बनाए जाएं। अपने आवास पर बुधवार को गोरखपुर, आजमगढ़, मेरठ, अलीगढ़ और मथुरा वृंदावन के मास्टर प्लान के प्रेजेंटेशन देखे। उन्होंने कहा कि योजनाएं दूरदर्शी होनी चाहिए। सभी शहरों में बेहतर प्लानिंग के साथ इनर रिंग रोड बनाए जाएं। स्थानीय शिल्पकला और परंपरागत उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए क्लस्टर विकसित किए जाएं। इनर रिंग रोड का विकास होने से शहरों के भीतर के ट्रैफिक को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। जाम से निजात और बेहतर कनेक्टिविटी की स्थिति में निवेश के लिए भी यहां पर निवेशक पहुंचेंगे।

बस स्टेशन शहर के बाहर बनें

योगी ने निर्देश दिया कि सभी शहरों में बनने वाले इनर रिंग रोड के साथ लिंक रोड भी बनाए जाएं। शहर के अंदर जाम को दूर करने जरूरी है कि रिंग रोड के बाहर अलग मार्गों पर अलग-अलग व्यावसायिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। किसी रोड पर कपड़ा मार्केट तो किसी पर दवा के लिए वेयरहाउस बने। कुछ मार्गों पर एजुकेशन हब बनाया जाए। बस स्टेशनों को शहर के बाहर बनाया जाए। लोगों को शहर के अंदर इलेक्ट्रिक बस की सुविधा मिले। परंपरागत ईंधन वाली बसों को शहर के बाहर रखा जाए।

अवैध बस्तियां न बसने पाएं

सीएम योगी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास ही लॉजिस्टिक हब तैयार किया जाए। विकास परियोजनाओं से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। मास्टर प्लान में ग्रीन एरिया के लिए जगह जरूर आरक्षित हो। वहां नई कॉलोनी न बसने पाए। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी के लिए सभी शहरों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास हो। सभी विकास प्राधिकरणों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर विकसित किए जाएं। नदी और तालाब के कैचमेंट का अतिक्रमण न हो। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए बेहतर कार्ययोजना हो।

सेमीकंडक्टर यूनिट्स के लिए नई पॉलिसी

देश और दुनिया में अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियों के लिए सेमीकंडक्टर की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य सरकार सेमीकंडक्टर यूनिट्स के लिए नई पॉलिसी लागएगी। इसके निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अधिकारियों को दिए। राज्य सरकार द्वारा लाई जाने वाली पॉलिसी में सेमीकंडक्टर यूनिट्स के लिए कई तरह के वित्तीय प्रोत्साहन दिए जाएंगे। जिससे की दूसरे राज्यों के मुकाबले इस सेक्टर की कंपनियां यूपी में निवेश करें।

बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तेजी से बदलते आज के तकनीक प्रधान युग में सेमीकंडक्टर की बड़ी भूमिका है। अनुमान के मुताबिक वैश्विक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम का 2022 में राजस्व 950 बिलियन डॉलर से अधिक का है। आगे इसके और बढ़ने की संभावना है।

मिलेंगी ये रियायतें

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई नीति में भारत सरकार द्वारा अनुमोदित पूंजीगत उपादान पर अतिरिक्त पूंजी उपादान भी दिया जाएगा। इसमें जमीन की खरीद या पट्टे पर पर स्टाम्प शुल्क में छूट दी जाएगी। साथ ही विद्युत शुल्क में छूट, नेट एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, दोहरी पावर ग्रिड नेटवर्क ट्रांसमिशन का प्रावधान किया जाएगा। सीएम ने कहा कि कौशल विकास और प्रशिक्षण, पेटेंट, जलापूर्ति, पॉवर बैकिंग और अनुसंधान एवं विकास सहायता के लिए नीति में स्पष्ट प्रावधान किए जाएं।