मां का चल रहा था प्रेम प्रसंग, बेटियों ने दी पिता को बताने की धमकी तो हत्यारन मां ने खाने में मिलाया जहर

इस खबर को शेयर करें

राजस्थान के उदयपुर जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र में खाना खाने के बाद एक महिला और उसकी तीन बेटियों को उल्टी के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बेटी की मौत हो गई। थाना अधिकारी करनाराम जाट ने सोमवार को बताया कि कलावती और उसकी तीन बेटियों को उल्टियां होने लगीं.

खाने के बाद उल्टी होना
30 वर्षीय कलावती और उनकी तीन बेटियों हर्षिता (09), साक्षी (08) और पांच वर्षीय हार्दिका को रविवार रात दाल रोटी खाने के बाद उल्टी की शिकायत पर उनके परिजन अस्पताल ले गए, जहां 9- साल की हर्षिता की इलाज के दौरान मौत हो गई उन्होंने बताया कि महिला और उसकी दो बेटियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जहरीला खाना मिलने का डर
जाट के मुताबिक, महिला ने बताया कि रात को सभी ने घर में बनी दाल-रोटी खाई थी, जिसके बाद उसे उल्टी होने लगी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जाट ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट से पता चलेगा कि खाना जहरीला था या नहीं.