मुसीबत में बीतेंगे अगले 24 घंटे, गिरेगी भयंकर आसमानी आफत! 20 राज्यों में अलर्ट

इस खबर को शेयर करें

Delhi Flood News Live Updates: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) पर डबल मुसीबत आने वाली है क्योंकि अब यहां बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. बीते दो दिनों में यमुना का तांडव दिल्ली की मुसीबतों को कई गुना बढ़ा चुका है और इन मुसीबतों में फिलहाल कमी नहीं होने वाली है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की तेज बौछार पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. 17 और 18 जुलाई को बारिश तेज हो सकती है. दिल्ली के कई इलाकों में अब भी जलभराव है. NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव में जुटी हुई हैं. देर रात दिल्ली के उपराज्यपाल खुद हालात का जायजा लेने यमुना बैंक पहुंचे.