शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में 650 अंकों से ज्यादा की गिरावट, इन शेयर्स ने किया कंगाल

The stock market collapsed, the Sensex fell by more than 650 points, these shares did the pauper
The stock market collapsed, the Sensex fell by more than 650 points, these shares did the pauper
इस खबर को शेयर करें

Stock Market Closing On 19th August 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते का अंतिम कारोबारी दिन बेहद खराब रहा है. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा गिर गया, जबकि निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा गिर गया. आज सुबह बाजार हरे निशान में खुला और दिन भर के ट्रेडिंग के बाद लाल निशान पर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 651.85 अंक यानी 1.08% की गिरावट के साथ 59,646.15 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 228.30 अंकों यानी 1.27% की गिरावट के साथ 17,728.20 अंक पर बंद हुआ है.

आज के टॉप गेनर्स
अब बात करते हैं आज के टॉप गेनर्स की तो आज बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स 4.65 फीसदी, लार्सन 2.19 फीसदी, इंफोसिस 0.89 फीसदी, आईशर मोटर्स 0.37 फीसदी, बजाज ऑटो 0.34 फीसदी, टीसीएस 0.13 फीसदी शामिल हैं.

आज के टॉप लूजर्स
आज के गिरने वाले शेयर्स में इंडसइंड बैंक 4.05 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.08 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2.53 फीसदी, टाटा स्टील 2.27 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.10 फीसदी, रिलायंस 1.91 फीसदी, एनटीपीसी 1.84 फईसदी, एचयूएल 1.79 फीसदी शामिल हैं.

सुबह कैसा रहा हाल?
अगर सुबह कि बात करें तो ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले दमदार नतीजों के दम पर हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन घरेलू शेयर बाजार ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. यह लगातार छठा द‍िन है, जब भारतीय शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ कारोबार करता द‍िख रहा है. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 53.23 अंक चढ़कर 60,351.23 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 10 अंक उछलकर 17,966.55 पर खुला. बाजार खुलने के बाद दोनों प्रमुख सूचकांक में तेजी देखी गई.

ग्‍लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ कमजोर शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार संभल गया और डाओ 150 अंक व नैस्‍डैक 100 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. यूएस बाजारों में हल्‍की बढ़त देखने को मिली है. SGX निफ्ट हल्‍की गिरावट के साथ बंद हुआ. भारतीय शेयर बाजार पर ग्‍लोबल सेंटीमेंट का असर देखा जा रहा है.

आज LIC के शेयर में गिरावट दिख रही है. LIC के शेयर आज भी 11.75 की तेजी के साथ 684.50 पर बंद हुए हैं.