मुफ्त राशन पर केजरीवाल और भाजपा में छिडी रार, 6 महीने और बढ़ाएं…

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त राशन की योजना 30 नवंबर से बंद होने वाली है। इस बीच दिल्ली सरकार ने अपनी मुफ्त राशन योजना को 6 महीने के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ती महंगाई का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को 6 महीने के लिए बढ़ाने की अपील की है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन की योजना को बंद किए जाने से जुड़े एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘महंगाई बहुत ज़्यादा हो गई है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है। कोरोना की वजह से कई बेरोज़गार हो गए। प्रधानमंत्री जी, ग़रीबों को मुफ़्त राशन देने की इस योजना को कृपया छः महीने और बढ़ाया जाए। दिल्ली सरकार अपनी फ़्री राशन योजना छः महीने के लिए बढ़ा रही है।’

दरअसल, पिछले साल जब कोरोना महामारी की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन लगा था तब केंद्र सरकार ने देश की 80 करोड़ जरूरतमंद आबादी को मुफ्त में अतिरिक्त राशन देने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत हर परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम के हिसाब से हर महीने मुफ्त राशन (गेहूं-चावल) दिया जाता है। यह अनाज हर महीने सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाले अनाज के अतिरिक्त है। शुरुआत में यह योजना तीन महीने के लिए थी लेकिन इसे कई बार बढ़ाया गया और अब उसकी मियाद 30 नवंबर को खत्म होने जा रही है।

एक दिन पहले ही शुक्रवार को केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पाण्डेय ने कहा है कि मुफ्त राशन की योजना को 30 नवंबर से आगे भी बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने इसके पीछे इकॉनमी में रिकवरी, खुले बाजार में अनाज की पर्याप्त उपलब्धता की दलील दी है।