आबकारी उप निरीक्षक सुसाइड केस की होगी मजिस्ट्रियल जांच, मुजफ्फरनगर DM ने दिये आदेश, मिल अधिकारियों पर FIR

There will be a magisterial inquiry into the Excise Sub Inspector suicide case, Muzaffarnagar DM orders, FIR against mill officials
There will be a magisterial inquiry into the Excise Sub Inspector suicide case, Muzaffarnagar DM orders, FIR against mill officials
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खाईखेड़ी चीनी मिल में तैनात आबकारी उप निरीक्षक सुसाइड मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये गए हैं। डीएम ने एसडीएम सदर को एक माह के भीतर जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। आबकारी उप निरीक्षक ने चीनी मिल गेस्ट हाउस के कमरे में फांसी के फंदे पर लटक सुसाइड कर लिया था। सुसाइड नोट में उन्होंने शीरे की कालाबाजारी का जिक्र करते हुए चीनी मिल और आबकारी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

27 अक्टूबर को खाईखेड़ी स्थित उत्तर शुगर मिल में तैनात आबकारी उप अधिकारी अशोक कुमार ने गेस्ट हाउस में फांसी के फंदे पर लटक सुसाइड कर लिया था। इस मामले में उनके छोटे भाई आनंद कुमार निवासी आगरा ने आरोप लगाया था कि उनके भाई पर चीनी मिल और आबकारी विभाग के कुछ अधिकारी दबाव बना रहे थे। जिसके चलते अशोक कुमार ने सुसाइड किया। इस मामले में शीरे की कालाबाजारी को लेकर भी अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे थे। सूत्रो की माने तो जिला आबकारी अधिकारी की सिफारिश पर ही डीएम चन्द्रभूषण ने सुसाइड मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं। डीएम ने एसडीएम सदर परमानंद झा को एक माह के भीतर जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा है।