डल बालों में ऐसी चमकर भर देगा ये हेयर मास्क, देखता रह जाए जाएगा हर कोई

This hair mask will add shine to dull hair, everyone will be amazed
This hair mask will add shine to dull hair, everyone will be amazed
इस खबर को शेयर करें

How To Make Egg White Hair Mask: सुंदर शाइनी बालों की चाहत हर किसी की होती है. लेकिन आज के समय के लाइफस्टाइल, खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के चलते बाल डैमेज होने लगते हैं. ऐसे में आपको महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेना पड़ता है जिनको हर बार करा पाना आपकी जेब पर भारी पड़ता है. इसलिए आज हम आपके लिए एग व्हाइट हेयर मास्क लेकर आए हैं. अंडा प्रोटीन की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है जोकि आपके बालों को आंतरिक पोषण प्रदान करता है. इससे आपको फ्रिजी हेयर से छुटकारा मिलता है साथ ही इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Egg White Hair Mask) एग व्हाइट हेयर मास्क कैसे बनाएं…..

एग व्हाइट हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
दही 2 चम्मच
शहद 1 चम्मच
अंडे का सफेद भाग 2
एग व्हाइट हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Egg White Hair Mask)
एग व्हाइट हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप 2 अंडों को फोड़कर इसका सफेद भाग निकाल लें.
इसके बाद आप इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद डालें.
फिर आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका शाइनी बालों के लिए एग व्हाइट हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

एग व्हाइट हेयर मास्क कैसे करें इस्तेमाल? (How To Apply Egg White Hair Mask)
एग व्हाइट हेयर मास्क को लेकर आप अपने बालों की लंबाई में लगाएं.
फिर आप इसको बालों में अच्छी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें.
इसके बाद आप एक सल्फेट फ्री शैंपू की मदद से बालों को वॉश कर लें.
अगर आप हफ्ते में दो बार इस मास्क को लगाते हैं तो इससे आपके बाल शाइनी हो जाएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. AAJ KI NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)