पंजाब में इस बार 2017 से भी कम रहा प्रतिशत, लेकिन इन सीटों पर रिकाॅर्ड मतदान…

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ: पंजाब में आखिरकार 117 सीट के लिए विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो गया है। अब इंतजार है तो बस फैसले का। पंजाब में रविवार को हुए विधानसभा चुनाव के लिए इस बार ज्यादा वोटिंग होना सामने नहीं आया है। इस बार राज्य में औसत मतदान 65.50 प्रतिशत रहा। जो 2017 में हुए मतदान से भी कम है। बता दें कि, 2017 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में 77 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, लेकिन पंजाब के कई इलाके ऐसे रहे जहां इस बार रिकाॅर्ड वोटिंग भी दर्ज की गई है और 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।

किसके सर होगा सीएम का ताज
पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ने जमकर चुनाव प्रचार किया है और कई बड़े ऐलान किए हैं जिसके चलते पहले से सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए परेशानियां बढ़ गई हैं। कांग्रेस ने मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अपना सीएम चेहरा बनाया, जबकि आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है।

यहां 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज
चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार पंजाब के मनासा में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है। यहां 77.21 फीसदी वोट डाले गए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर श्री मुक्तसर साहिब में भी जमकर मतदान हुआ और जहां 74.12 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि, भटिंडा में 73.79, फाजिल्का में 73.59, मालेर्कोटला में 72.84, संगरूर में 71.45, पटियाला में 71 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि अब मतदान संपन्न हो चुका हैं अब जैसा भी होगा 10 मार्च को परिणाम सामने आ जाएगा।