मुजफ्फरनगर से पानीपत-काठगोदाम के लिए दो बसों का संचालन शुरू

Two buses started operating from Muzaffarnagar to Panipat-Kathgodam
Two buses started operating from Muzaffarnagar to Panipat-Kathgodam
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर डिपो की दो बसों का उत्तराखंड के काठगोदाम और हरियाणा के पानीपत के लिए संचालन शनिवार से शुरू किया गया है। लंबी दूरी की दोनों बसों के संचालन से यात्रियों को लाभ मिलेेगा।

परिवहन निगम मुजफ्फरनगर डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राज कुमार तोमर ने बताया कि एक बस मुजफ्फरनगर से सुबह साढे़ छह बजे पानीपत और वहां से आठ बजकर 50 मिनट पर चलकर वापस मुजफ्फरनगर साढे़ ग्यारह बजे तक आएगी। इसके बाद बिजनौर, धामपुर, काशीपुर, रुद्रपुर होकर काठगोदाम पहुंचेगी।

इसी तरह दूसरी बस भी मुजफ्फरनगर होते हुए पानीपत जाएगी। मुजफ्फरनगर से पानीपत का किराया 119 रुपये और काठगोदाम का किराया 397 रुपये होगा। इन बसों का सबसे ज्यादा फायदा नैनीताल घूमने जाने वाले यात्रियों को होगा।