यूपी बोर्ड रिजल्ट में इसलिए हो रही है देरी, यहां जानें वजह

UP Board result is getting delayed because of this, know the reason here
UP Board result is getting delayed because of this, know the reason here
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। UP Board UPMSP 10th 12th Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट का लंबे समय से दसवीं और बारहवीं के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं हर दिन बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी होने की तारीख पर हर दिन कोई न कोई डेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में हर दिन कोई न कोई डेट सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि बीते दिन सीएम योगी के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि नतीजे के लिए नोटिफिकेशन किसी भी वक्त जारी कर सकता है। लेकिन इसी बीच बता दें कि आखिर यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने में देरी क्यों रही हैं तो आइए जानते हैं।

दरअसल, यूपी बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के दौरान इंटरमीडिएट में अंग्रेजी विषय का पेपर लीक हो गया था। इसके चलते परीक्षा प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई थी। वहीं जिन, जिलों में एग्जाम कैंसिल किया गया था, वे आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर , उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर , महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी , कानपुर देहात , एटा और शामली शामिल थे। वहीं इन जिलो में दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके चलते भी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा में देरी हो रही है।

इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के चलते इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल देरी से जारी किया गया था, जिसके चलते यूपी बोर्ड परीक्षाओं से लेकर रिजल्ट तक में देरी हो रही है। वहीं अब संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड आज शाम तक 10वीं, 12वीं की तारीखों की घोषणा कर सकता है। इसके बाद ही स्पष्ट हो जाएगा कि 10वीं, 12वीं के नतीजे कब जारी होंगे।