बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी यूपी सरकार, योग्यता, आवेदन का तरीका, जानें सबकुछ

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। यूपी की राज्य सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाती है। जिसमें से एक है सीएम कन्या सुमंगला योजना। इस योजना के तहत सरकार बच्ची के जन्म लेने से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठाती है। यानी अलग-अलग किस्त के तौर पर गरीब बच्ची को 15 हजार रुपये मिलत है। यूपी सरकार की इस योजना की खास बात ये है कि इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां ले सकती हैं। बशर्ते उनका जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ हो और साथ ही परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से कम हो। दरअसर राज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य गरीब बच्चियां जो पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाती हैं उनकी मदद करना है। साथ ही इस रुपयों की मदद से उन्हें सशक्त बनने में मदद मिलती है।

छह किस्तों में मिलेंगे 15 हजार रुपये

बच्ची के जन्म के समय 2 हजार रुपये की पहली किस्त मिलती है। वहीं एक हजार की दूसरी किस्त एक साल बाद जब सभी टीके लग जाते हैं तब मिलती है। तीसरी किस्त 2 हजार की पहली क्लास में प्रवेश के दौरान मिलती है। चौथी किस्त 2 हजार की 6वीं में एडमिशन के समय मिलता है। ऐसे ही नवीं में एडमिशन के समय पांचवी किस्त 3 हजार की और अंतिम 5 हजार की छठवीं किस्त स्नातक या डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के समय मिलता है।

डॉक्यूमेंट्स

राशन कार्ड
आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
बिजली बिल
बैंक अकाउंट डिटेल
पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन करने का तरीका

सबसे पहले ऑफिसिअल वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php पर जाएं।
यहां नागरिक सेवा पोर्टल पर क्लिक करें।
न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाकर फॉर्म को भर लें।
अब यूजर आईडी की मदद से लॉगिन कर लें।
यहां मांगी गई अन्य जानकारियों को भरने के बाद दस्तावेज अटैच कर दें।
अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।