Valentine Calendar 2022: जान लें वैलेंटाइन वीक लिस्ट, ऐसे इजहार करें अपना प्यार

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। आगामी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. प्यार करने वाले कई जोड़ों को बेहद बेसब्री से वैलेंटाइन वीक का इंतजार होता है ताकि वो अपने साथी से एक बार फिर पूरी शिद्दत के साथ प्यार का इजहार कर पाएं. इसके साथ वो लोग जो किसी से प्यार करते हैं लेकिन अभी तक अपने दिल के एहसास साथी से बयां नहीं कर पाए हैं, उनके लिए भी ये पूरा सप्ताह काफी खास होता है. वैलेंटाइन वीक 7 दिनों तक यानि 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.वैलेंटाइन डे के दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब, चॉकलेट, तोहफें और कई सारी चीजें देकर प्यार का इजहार करते हैं. प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं है. इस पूरे एक हफ्ते तक लोग अलग-अलग तरीके से अपने साथी से प्यार का इजहार करते हैं. सबसे पहले जरूरी है कि आप वैलेंटाइन वीक शुरू होने से पहले ही जान लें पूरी लिस्ट ताकि अभी से पूरी तैयारी कर लें.

वैलेंटाइन वीक लिस्ट (Valentine Week List)
7 फरवरी- रोज डे
8 फरवरी- प्रपोज डे
9 फरवरी- चॉकलेट डे
10 फरवरी- टेडी डे
11 फरवरी- प्रॉमिस डे
12 फरवरी- हग डे
13 फरवरी- किस डे
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे

7 फरवरी- रोज डे
रोज डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर उसके प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है. गुलाब के अलग अलग रंगों के साथ भावनाओं के मायने भी बदल जाते हैं. अगर आप इस वैलेंटाइन वीक किसी से इजहार-ए-मोहब्बत करना चाहते हैं तो बस साथी को एक लाल गुलाब ही तोहफे में दें. इसके बाद आपको अपने दिल की बात बयां करने के लिए लफ्जों की जरूरत नहीं पड़ेगी.

8 फरवरी- प्रपोज डे
अगर आप गुलाब के जरिए अपने दिल की बात साथी को नहीं समझा पाए हैं तो उससे सीधे बात करना बेहतर है. किसी रोमांटिक सी जगह या फिर किसी खुली टेरेस पर या मॉल के बीचों बीच जहां आपका दिल चाहें बाकायदा घुटनों पर बैठकर अपने साथी से अपने दिल की बात कहते हुए उसे प्रपोज करें.

9 फरवरी- चॉकलेट डे
अच्छी शुरुआत के लिए कुछ मीठा बेहद जरूरी है. इसके लिए चॉकलेट डे के दिन आप अपने साथी को चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं. इस दिन के लिए अलग अलग और बेहद खूबसूरत पैकिंग में चॉकलेट आती हैं. साथी को चॉकलेट गिफ्ट कर उन्हें जता सकते हैं कि उनका प्यार आपके लिए कितना खास है.

10 फरवरी- टेडी डे
तोहफे प्यार को बढ़ाते हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है. इसलिए टेडी डे के दिन आप अपने साथी को प्यारा सा और क्यूट सा टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में आप अपने बजट में यानी 100 रुपये से लेकर 2 हजार तक में टेडी बियर खरीद सकते हैं.

11 फरवरी- प्रॉमिस डे
प्यार के रिश्ते में कमिटमेंट काफी मायने रखता है. यही वो डोर है जो दो दिलों को जोड़े रखती है. लोग अलग अलग शहरों में रहकर भी अपने साथी से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. ऐसे में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के दिन आप भी अपने साथी से ये वादा कर सकते हैं कि उनका प्यार आपके लिए हमेशा खास रहेगा.

12 फरवरी- हग डे
प्यार में स्पर्श के एहसास को नाकारा नहीं जा सकता. प्यार को जताने के लिए इस दिन आप अपने पार्टनर को हग कर सकते हैं. अगर बदले में आपका साथी भी आपको प्यार भरी एक जादू की झप्पी देता है तो समझ जाइए कि उसके दिल में भी आपके लिए बेइंतेहा प्यार है.

13 फरवरी- किस डे
प्यार पर न जाने कितना ही कुछ लिखा और पढ़ा जा चुका है. कई शायरों ने भी प्यार में पहले चुम्बन यानी कि किस के बारे में बहुत कुछ लिखा है. इस दिन आप साथी के माथे को चूमकर, उसके हाथों को चूमकर या उसके लबों को चूमकर अपना प्यार जता सकते हैं. लेकिन इससे पहले ये जरूर जान लें कि आपका साथी किस को लेकर कम्फर्टेबल तो है न. किस डे पर साथी को चूमकर अपना प्यार जता सकते हैं.

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे
इतने लंबे इंतजार के बाद सबसे आखिर में आता है वैलेंटाइन डे. वैलेंटाइन डे के दिन आप साथी के साथ एकांत में सुकून भरे लम्हे बिता सकते हैं. जहां भले ही आप चुप हों लेकिन आप एक दूसरे की खामोशियों को महसूस कर पाएं. कोशिश करें कि ये पूरा दिन अपने साथी के नाम कर पाएं.