विराट कोहली ने अचानक किया बड़ा खुलासा, इस वजह से कप्तानी छोड़ने का लिया था फैसला

Virat Kohli suddenly made a big disclosure, because of this he had decided to leave the captaincy
Virat Kohli suddenly made a big disclosure, because of this he had decided to leave the captaincy
इस खबर को शेयर करें

Virat Kohli On Quitting RCB captaincy: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान का पद छोड़ने का फैसला लिया था. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी साल टीम इंडिया की कप्तानी भी छोड़ी थी. उन्होंने अब ये खुलासा किया है कि कप्तान छोड़ने के पीछे का कारण क्या था.

विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा
विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले पर कहा कि उन्हें खुद से भरोसा उठ गया था और इस काम के लिए उनका जज्बा भी कम हो गया था. कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम 2017 और फिर 2019 में आईपीएल तालिका में सबसे नीचे रही थी. कोहली ने भारतीय टी20 टीम की कमान छोड़ने के बाद 2021 सीजन में आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ दी थी. उनकी जगह साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस टीम के कप्तान बने थे.

इस वजह से कप्तानी छोड़ने का लिया था फैसला
कोहली ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ आरसीबी के मैच से पहले महिला टीम की खिलाड़ियों से कहा, ‘जिस समय मेरी कप्तानी का कार्यकाल समाप्त हो रहा था, ईमानदारी से कहूं तो मुझे खुद पर ज्यादा भरोसा नहीं था. इसे लेकर मेरे अंदर कोई जज्बा नहीं बचा था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह हालांकि मेरा अपना नजरिया था, एक व्यक्ति के तौर पर मैं खुद से कह रहा था कि मैंने काफी उतार-चढ़ाव झेले हैं अब इसे और नहीं संभाल सकता हूं.’

आरसीबी ने नहीं जीता एक भी खिताब
आरसीबी की टीम 2016 के बाद पहली बार 2020 में प्लेऑफ में पहुंची थी. टीम इसके अलगे दो सीजन में भी इसे दोहरने में सफल रही लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं. उन्होंने कहा, ‘अगले सीजन में टीम में नए खिलाड़ी जुड़े, उनके पास नए विचार थे और यह एक और मौके की तरह था. वे काफी रोमांचित थे, व्यक्तिगत तौर पर हो सकता है कि मैं उतना उत्साहित नहीं था लेकिन उनकी सकारात्मक ऊर्जा से हम लगातार तीन साल प्लेऑफ में पहुंचे.’ भारतीय टीम के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हम हर सीजन की शुरुआत उसी उत्साह के साथ करते हैं जो पहले था. मैं अब भी उत्साहित महसूस कर रहा हूं. टीम को सफलता दिलाना एक सामूहिक जिम्मेदारी है, अगर किसी के आत्मविश्वास में कमी होती है तो दूसरे खिलाड़ी उसका हौसला बढ़ाते हैं.’