राजस्थान में फीका रहा वोटिंग का उत्साह, जानिए पिछली बार के मुकाबले कितना गिरा वोटिंग प्रतिशत?

Voting enthusiasm faded in Rajasthan, know how much the voting percentage dropped compared to last time?
Voting enthusiasm faded in Rajasthan, know how much the voting percentage dropped compared to last time?
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान में लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। इस बार मतदाताओं में जोश कम दिखाई दिया। इसका असर मतदान प्रतिशत पर साफ दिखाई दिया। पहले चरण में मतदान 57.87% रहा, जबकि पिछले चुनाव में 63.71% मतदान हुआ। यानी 5.84% की कमी आई। करोली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 50 प्रतिशत से नीचे चला गया। वहीं, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ।

12 लोकसभा सीटों पर मतदान के बीच मौसम और सियासी पारा ऊपर-नीचे होता रहा। मौसम के तेवर तीखे हुए तो ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर दोपहर में सन्नाटा देखा गया। शाम तक भीड़ कम ही रही। सियासी पारा चढ़ा तो कुछ जगह पार्टियों के कार्यकर्ता भिड़ गए। नागौर में भाजपा व आरएलपी कार्यकर्ताओं के भिड़ने से कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा घायल हो गए।

चूरू में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े
वहीं चूरू के रामपुरा में फर्जी मतदान की शिकायत पर कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के भिड़ने से कांग्रेस का बूथ एजेंट घायल हो गया। चूरू में शराब पीकर बूथ पर शिक्षक के पहुंचने और चिकित्सक के गायब रहने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया। इनके अलावा प्रदेश में कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।

25 बूथों पर वोटिंग का बहिष्कार
करीब 25 मतदान केन्द्रों पर मतदान बहिष्कार की शिकायत पर समझाईश के प्रयास भी हुए। मतदान के दौरान कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपेट खराब होने की शिकायतों के बाद इन्हें बदला गया। चुनाव आयोग के अनुसार 150 ईवीएम और 244 वीवीपेट बदली गई।

ऐसे बढ़ता गया मतदान
निर्वाचन विभाग के अनुसार सुबह 9 बजे तक दो घंटे में 10.67 फीसदी वोट पड़े थे। इसके बाद अगले दो घंटे में मतदान प्रतिशत बढ़कर 20.51 प्रतिशत पर पहुंच गया। दोपहर तीन बजे 41.51 और शाम 5 बजे तक 50.27 फीसदी वोट पड़ चुके थे। मतदान समाप्ति के बाद वोट प्रतिशत करीब 57 फीसदी तक ही पहुंच सका।

लोकसभा – 2019 – 2024 – मतदान में कमी (प्रतिशत)
गंगानगर – 74.39 – 65.64 – 8.75
बीकानेर – 59.24 – 53.96 – 5.28
चुरू – 65.65 – 62.98- 2.67
झुंझुंनूं – 61.78 – 51.62 – 10.16
सीकर – 64.76 – 57.28 – 7.48
जयपुर ग्रामीण – 65.00 – 56.58 – 8.42
जयपुर – 68.11 – 62.87 – 5.24
अलवर – 66.82 – 59.79 – 7.03
भरतपुर – 58.81 – 52.69 – 6.12
करौली-धौलपुर – 55.06 – 49.29 – 5.77
दौसा – 61.20 – 55.21 – 5.99
नागौर – 62.15 -56.89 – 5.26