MP में 4 दिन बदला रहेगा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं पर चलेगी तेज आंधी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather will remain changed in MP for 4 days, it will rain at some places and there will be strong storm at some places, know how the condition of your city will be.
Weather will remain changed in MP for 4 days, it will rain at some places and there will be strong storm at some places, know how the condition of your city will be.
इस खबर को शेयर करें

MP Weather News: मध्यप्रदेश में अब ठंड का मौसम समाप्त होने को है लेकिन अभी भी सुबह और रात में ठंडक बनी हुई है और तेज धूप के बाद भी सर्द हवाएं चल रही हैं. लेकिन अगले 4 दिन भी मध्यप्रदेश का मौसम बदला-बदला नजर आएगा. क्योंकि अगले 4 दिन मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है तो कुछ इलाकों में तेज आंधी भी चल सकती है. शनिवार रात में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में बारिश आने की संभावना है. वहीं जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग लगा रहा है. इन सबके बीच दतिया की रात सबसे ठंडी बताई जा रही है. यहां न्यूनतम तापमान अभी भी 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

वहीं ग्वालियर, जबलपुर, सहित मध्यप्रदेश के 11 शहरों का दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है. वहीं शुक्रवार रात को भोपाल में 11.1 डिग्री, इंदौर में 13.1 डिग्री, ग्वालियर में 6.2 डिग्री, जबलपुर में 10.2 डिग्री और उज्जैन में 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं दतिया, रीवा, नौगांव, खजुराहो, राजगढ़, सतना, सीधी, धार, पचमढ़ी, गुना, उमरिया, रतलाम, सागर, रायसेन, मंडला में 10 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान दर्ज किया गया.

आज रात से एमपी के मौसम में आएंगे बदलाव
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे उत्तरी हवाएं चलेंगी. इसके बाद हवाएं पूर्वी हो जाएंगी. बंगाल की खड़ी में नमी आना शुरू होगी और इसके कारण ही शनिवार रात से बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट में बारिश शुरू हो सकती है. फरवरी महीने का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और बसंत के दिनों की शुरूआत होने वाली है. जो संकेत दे रही है कि अब सर्दियां जाने वाली हैं. जल्द ही बसंत ऋतु शुरू हो जाएगी, जिसमें लोगों को तेज ठंड से राहत मिल जाएगी. बसंत ऋतु में न ज्यादा ठंड न ज्यादा गर्मी पड़ती है और मौसम बेहद खुशनुमा हो जाता है. इस बार मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ी, जिसकी वजह से मध्ययप्रदेश के रहवासियों को खास परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था.