उड़े जब-जब जुल्फें तेरी: अदा, हया और मस्ती; सुहाना ने मुस्कुराकर यूं लूट लिया दिल

इस खबर को शेयर करें

Suhana Khan Stylish Looks: सुहाना खान वो स्टार किड हैं जो बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सारी लाइमलाइट बंटोर चुकी हैं. इसी साल बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं सुहाना अपने स्टाइल को लेकर भी छाई रहती हैं और अब एक बार फिर सुहाना (Suhana Khan) ने हुस्न की जादूगरी दिखा दी है. पापा शाहरुख खान (Shahrukh khan) के बर्थडे बैश में 23 साल की इस हसीना ने बिजलियां गिरा दीं. पिंक कलर का शिमरी गाउन पहने सुहाना की फोटोशूट वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गई है.

बेहद ही गॉर्जियस लुक में दिखीं सुहाना ने इस ग्लैमरस गाउन के साथ व्हाइट नेकलेस, ईयरिंग पहनी थी तो साथ ही बालों को खुला छोड़ा है. उड़ती जुल्फें और उस पर सुहाना की प्यारी सी मुस्कान दिल चुराने के लिए काफी थीं और वहीं हुआ. फैंस सुहाना के इस लुक पर फिदा हो गए. सिर से पांव तक सुहाना हुस्न परी से कम नहीं लगीं.

वहीं अब सुहाना के चाहनेवाले उनके इस स्टनिंग लुक्स पर प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब सुहाना के स्टाइल के चर्चे हो रहे हो. बल्कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सुहाना ने पूरी तैयारी की है. उनकी ट्रांसफॉर्मेशन और ग्रुमिंग कमाल की है. साड़ी हो, लहंगा या फिर कोई वेस्टर्न आउटफिट सुहाना का स्टाइल लाजवाब रहता है और लाइमलाइट बंटोर ही लेता है.

द आर्चीज के नए गाने में दिखीं सुहाना
इसी महीने 9 नवंबर को सुहाना खान की डेब्यू मूवी द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों को काफी पसंद आया था और अब फिल्म के नए गाने ने भी धूम मचा दी है जिसमे सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्या नंदा की कैमिस्ट्री देखने लायक है. फिल्म का ये गाना मस्ती से भरा है जो 60-70 के दशक की यादों को ताजा करता है.