
- अभी अभीः भूकंप के तेज झटकों से हिला पूरा देश, दिल्ली-एनसीआर से लेकर… - October 3, 2023
- अभी अभीः देश से गददारी पर दर्जनों पत्रकारों पर पडे छापे! अभिसार शर्मा और उर्मिलेश को उठा ले गई पुलिस, जानें ताजा हालात - October 3, 2023
- अभी-अभी: यूपी के बंटवारे पर संजीव बालियान का इस बड़े नेता ने किया समर्थन, क्या सचमुच… - October 3, 2023
रामपुर। यूपी के रामपुर से पति-पत्नी के बीच विवाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां महिला टीवी सीरियल देख रही थी. इसी दौरान उसके शराबी पति ने टीवी बंद करने के लिए कहा तो विवाद हो गया. इस पर उसने लाइसेंसी बंदूक निकाली और गोली मार दी.
ये मामला रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के समोदिया गांव का है. यहां श्यामलाल अपने परिवार के साथ रहता है. शुक्रवार को उसकी पत्नी घर में सीरियल देख रही थी. इस पर उसने टीवी बंद करने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया. इस दौरान श्यामलाल को इतना गुस्सा आया कि वो अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और गोली चला दी, जो कि महिला के दाहिने हाथ में लगी.
गोली मारने के बाद घर से भाग गया आरोपी
इसके बाद वो फरार हो गया. आनन-फानन परिजनों ने महिला को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस मामले में महिला के बेटे ने स्वार थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
वारदात को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
साथ ही उसको बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. महिला की हालत भी स्थिर बताई जा रही है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया पीड़िता के बेटे की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. महिला खतरे से बाहर है.