योगी आदित्यनाथ ने बताई दंगाइयों को काबू करने की रेसिपी, बोले-उल्टा लटकाकर देते हैं मिर्च का छौंका, देखें वीडियो

Yogi Adityanath told the recipe to control the rioters, said - they give a dash of chilli by hanging them upside down, watch video
Yogi Adityanath told the recipe to control the rioters, said - they give a dash of chilli by hanging them upside down, watch video
इस खबर को शेयर करें

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सहारनपुर में रैली की। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किस तरह कानून-व्यवस्था बनाए हुए हैं। उन्होंने दंगाइयों पर काबू पाने की अपनी रेसिपी भी बताई। कहा कि दंगाइयों को उल्टा लटकाकर मिर्च का छौंका देते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पहले माफिया सिर चढ़कर बोलते थे। छोटी-छोटी बात के लिए दंगा होता था। आज देख रहे होंगे। दंगा करने वाले दंगा करना भूल ही गए हैं। उल्टा लटका दिया जाता है उनको। दंगा करते हैं तो तुरंत पकड़कर उल्टा लटकाकर नीचे मिर्च का छौंका लगा दिया जाता है कि हमेशा के लिए भूल जाएं। अगर कोई किसी निर्दोष व्यापारी या बेटी के खिलाफ दुर्व्यवहार करता है तो उस समय उसकी क्या दुर्गति की जाती है ये भी आपने देखा होगा।”

उन्होंने कहा, “प्रयागराज का माफिया था। उसकी संपत्ति को जब्त करके हमने गरीबों के लिए मकान बना दिए। लोगों ने कहा ये क्या कर रहे हैं? यह तो बहुत बड़ा माफिया है। मैंने कहा ये कितना बड़ा माफिया है ये तो समय बताएगा, लेकिन फिलहाल गरीबों के लिए मकान बनाऊंगा और खुद उन्हें देने जाऊंगा।”

माफिया को मिट्टी भी नहीं मिलेगी

सीएम ने कहा, “हमने कहा कि माफिया व्यवस्था तय नहीं करेंगे। प्रदेश की व्यवस्था कोई माफिया संचालित नहीं कर पाएगा। माफिया वहीं जाएगा जहां उसकी जगह है। कोई समझौता नहीं करेंगे। अगर कोई बेटी और व्यापारी की सुरक्षा पर खतरा बनेगा तो जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पहले से तय कर दिया गया कि उसको मिट्टी भी नहीं मिलेगी। आप देख रहे होंगे, अब कोई जेल में, कोई जहन्नुम में, और बाकी जो बचे हुए हैं खुद ही राम नाम सत्य है कि यात्रा पर निकल गए हैं। पहले बड़े-बड़े धुरंधर हुआ करते थे। सपा के लोग कैसे उनके सामने दुम दबाकर चलते थे। कांग्रेस के लोग कैसे नतमस्तक हुआ करते थे। जब ये चलते थे तो मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के काफिले रुक जाया करते थे। सरकार बदली तो उनकी गरमी को शांत कर दिया गया।”

माइक उतारकर सारा विवाद समाप्त कर दिया

आदित्यनाथ ने कहा, “आज यूपी में लोग दंगा करना भूल गए हैं। पत्थरबाजी भी भूल गए। पहले छोटी-छोटी बात को लेकर पत्थरबाजी होने लगती थी। पहले पर्व और त्योहार कोई आता था और खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो कर्फ्यू लग जाता था। प्रशासन भी उनका साथ देता था। अब कर्फ्यू नहीं, धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। कोई रोक-टोक नहीं है। पहले जहां से चिल्लाहट होकर लोग उपद्रव करते थे वे सब माइक ही हमने उतार दिए। न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी, सारा विवाद समाप्त कर दिया।”