आपके पास आया है ये मेसेज तो जो जाएं सावधान, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: अगर SMS या WhatsApp पर आए हर लिंक पर क्लिक कर खोलने की आदत है तो जरा सावधान हो जाएं। क्योंकि टेक्नोलॉजी के इस दौर में धोखाधड़ी करने वाले भी फ्रॉड करने के लिए नए-नए तरीकें अपना रहे हैं। जी हां अब एक नया फ्रॉड सामने आया है जिसमें हैकर्स डिलीवरी ट्रैक करने वाले मेसेज में एक लिंक भेज कर लोगों के अकाउंट से पैसा चुराने की कोशिश कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस नए फ्रॉड से जुड़ी सभी डिटेल्स:

इस मेसेज के जरिए लोगों के साथ किया जा रहा है फ्रॉड
ब्रिटेन में पैकेज डिलीवरी ट्रैकर के नाम से फ़्लोबॉट (FluBot) नाम का एक फेक मेसेज शेयर हो रहा है। इस मेसेज का कंटेंट फेक है। मेसेज में दावा किया जा रहा है कि यह एक डिलीवरी कंपनी से ताल्लुक रखती है। इस मेसेज में पैकेज डिलीवरी को ट्रैक करने के लिए एक लिंक दिया जा रहा है। इस फर्जी मेसेज में एक लिंक दिया जा रहा है जिसमें यूजर्स को डिलीवरी ट्रैक करने के लिए एक ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा जा रहा है। यह ऐप कोई डिलीवरी ट्रैक नहीं करती है बल्कि ये फर्जी ऐप आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन से डाटा चुराती है। यह फर्जी मैसेज स्मार्टफोन से महत्वपूर्ण डाटा जैसे कि पासवर्ड, बैंकिंग डीटेल और संपर्क सूची को चुराता है।

फ्रॉड से बचने के लिए करें ये काम
आपको बता दें कि इस मैलवेयर से बचने के लिए यूके के नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर (NCSC) ने फर्जी ऐप की पहचान के लिए सिक्योरिटी गाइडेंस जारी कर दी है। वहीं वोडाफोन जैसी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों ने इस फर्जी मैसेज से बचने के लिए लोगों को चेतावनी दी है। जो यूजर्स इस फर्जी ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं उन्हें जल्द से जल्द अपने स्मार्टफोन को रीसेट कर देना चाहिए, जिसे आपका डाटा बच सकता है।