इस दिन मनाया जाएगा करवा चौथ, जानें चंद्रोदय का सही समय

Karva Chauth will be celebrated on this day, know the exact time of moonrise
Karva Chauth will be celebrated on this day, know the exact time of moonrise
इस खबर को शेयर करें

करवा चौथ (Karva Chauth) के व्रत का पालन करने के लिए सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। शाम को चंद्रमा के दर्शन करने और अर्घ्य देने के बाद अपने पति का चेहरा देख कर के व्रत खोलती हैं। वहीं करवा चौथ के दिन पौधे लगाने का भी विशेष महत्व माना गया है।

इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर मंगलवार को रात 9 बजकर 30 मिनट से हो रही है। यह तिथि अगले दिन 1 नवंबर को रात 9 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि और चंद्रोदय के समय को देखते हुए करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार को रखा जाएगा। स बार करवा चौथ (Karva Chauth) की पूजा का शुभ मुहूर्त 1 नवंबर को शाम 05.44 मिनट से रात 07.02 तक है। व्रती को पूजन के लिए 1 घंटे 17 मिनट का समय मिलेगा।