दिल्ली कूच के लिए हरियाणा से किसान रवाना: पुलिस तैनात, खुफिया विभाग अलर्ट

Farmers leave from Haryana to march to Delhi: Police deployed, intelligence department alert
Farmers leave from Haryana to march to Delhi: Police deployed, intelligence department alert
इस खबर को शेयर करें

जींद : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज दिल्ली में होने वाली किसान महापंचायत के लिए जिले के काफी संख्या में किसानों ने दिल्ली कूच किया है। रात को काफी किसान यहां गुरुद्वारा तेगबहादुर में रुके थे, जो सुबह छह बजे ट्रेन के माध्यम से दिल्ली के लिए निकल गए। वहीं, बसों में भी काफी संख्या किसान दिल्ली के लिए निकले हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर तैनात रही।

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य आजाद पालवां के नेतृत्व में लगभग 100 किसान रात को यहां गुरुद्वारा में रूके थे। सुबह यह लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों की मांग पूरी करने के लिए भी नारेबाजी की। वीरवार सुबह नरवाना, उचाना, जुलाना के रेलवे स्टेशनों से भी काफी संख्या में किसान ट्रेन में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले हैं।