मृत्यु दर के मामले में देश में दूसरे नंबर पर उत्तराखंड, इस जिले में हुई सबसे ज्यादा मौतें

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. कोविड महामारी ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है। अब कोविड़ मृत्यु दर के आंकड़ों में खुलासा हुआ है। भारत में मृत्यु दर के मामले में उत्तराखंड और हरिद्वार दूसरे नंबर पर रहा। यहां सबसे ज्यादा बैकलॉग मौतें देखने को मिली है। कुंभ के दौरान कोविड जांच में फर्जीवाडे के साथ यह बात भी निकल कर आई है कि सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की बैकलॉग मौत हरिद्वार जिले में ही हुई है।

दरअसल, सोशल डेवलेपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन ने स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के आधार पर जिलो के हिसाब से कोविड बैकलॉग मौतों की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें हरिद्वार के 21 अस्पतालों ने 393 करोना मरीजों की मौत की सूचना समय पर नहीं दी गई। अगर कुल बैकलॉग मौतों की बात करें तो 70 फीसदी हरिद्वार समेत देहरादून, ऊधम सिंह नगर जिले में हुई है। देहरादून में 19 अस्पतालों में 320, ऊधमसिंह नगर में 17 अस्पतालों में 142 मौतें बैकलॉग की गई है।

पंजाब के बाद उत्तरखंड दूसरे नंबर पर

एसडीसी के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना कि कोविड की पहली लहर में 17 अक्तूबर 2020 को पहली बार 89 बैकलॉग मौतें सामने आई थीं। इसके बाद मई 2021 में 647 और जून में 474 कोविड बैकलॉग मौतों का खुलासा हुआ है। पंजाब के बाद कोविड मृत्यु दर में उत्तराखंड देश में दूसरे नंबर पर है।

जिले के हिसाब से यह रही बैकलॉग मौतों की संख्या

हरिद्वार 21 393

देहरादून 19 320

यूएसनगर 17 142

पिथौरागढ़ 02 76

नैनीताल 09 67

अल्मोड़ा 04 57

टिहरी 04 42

पौड़ी 03 42

रुदप्रयाग 02 26

चंपावत 04 17

उत्तरकाशी 01 13

बागेश्वर 01 12

चमोली 03 03