हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का नतीजा, यहां देखे

इस खबर को शेयर करें

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को मार्च 2020 व अप्रैल 2021 सत्रों के 12वीं के परिणाम जारी किए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी के मुताबिक सरकार द्वारा अनुमोदित नीति के अनुरूप परिणाम घोषित किया गया है। 2021 के नतीजे में कुल्लू के एम्बीशन स्कूल मोहल के छात्र पुष्पेंद्र ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, 3679 छात्रों ने 90 से 100 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए हैं। 2019 में 1372 छात्रों ने यह अंक हासिल किए थे।

1 लाख 799 छात्रों में से 93,438 को सफल घोषित किया गया हैै। 702 को कंपार्टमेंट मिली है। उन्होंने बताया कि नीति के मुताबिक इच्छुक छात्र अंक सुधार (इंम्पू्रवमेंट) परीक्षा देने के पात्र भी होंगे। इसके लिए बोर्ड द्वारा अलग से तिथियों का निर्धारण किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक राज्य मुक्त विद्यालय के जमा दो का नतीजा अलग से घोषित होगा। 5220 छात्रों को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है।

उधर, मार्च 2020 के सत्र में परीक्षा परिणाम 76.07 प्रतिशत रहा है। 86, 633 छात्रों में से 65,654 को सफल घोषित किया गया है। 325 छात्र अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 1213 छात्रों ने 90 से 100 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए हैं। 2020 के सत्र में सरकारी स्कूलों के 1213 छात्रों ने 90 से 100 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए हैं, जबकि निजी स्कूलों के छात्रों की संख्या 1075 रही है।

मार्च 2019 के सत्र में परीक्षा परिणाम 62.1 प्रतिशत रहा । 95,492 विद्यार्थियों में से 16,102 को कंपार्टमेंट मिली। वहीं, 19728 अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। सरकारी स्कूलों के 619 व निजी स्कूलों के 753 छात्रों ने 90 से 100 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए हैं। बोर्ड ने ये भी साफ किया है कि जो विद्यार्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वो अगस्त व सितंबर में परीक्षा दे सकते हैं। इसके बाद ही बोर्ड द्वारा 2021 की मैरिट सूची बनाई जाएगी।