
- राजस्थान में पहली बार 18.5 लाख मतदाता घर बैठकर दे सकेंगे वोट, जानें किसे मिलेगा सुविधा का लाभ - September 22, 2023
- शेखावत ने निकम्मा कहने पर गहलोत पर साधा निशाना, कहा- इस निकम्मी सरकार की विदाई का समय आ गया है. - September 22, 2023
- चुनाव से पहले राजस्थान में अचानक बढ़ी बुलडोजर की डिमांड, जानिए क्या है वजह? - September 22, 2023
Bhilwara: इस बार देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी के बीच राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस टीम ने भीलवाड़ा और पाली से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, ये दोनों एजेंट सोशल मीडिया से सारी जानकरी पाकिस्तान भेजते थे. आईएसआई के हैंडलिंग अफसरों के कहने पर ये दोनों एजेंट भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी भेजी और दोनों के बैंक अकाउंट में यूपीआई के माध्यम से पैसे भी ट्रांसफर किए गए हैं. ये दोनों जासूस ऑपरेशन सरहद के तहत पकड़े गए.
महानिदेशक (इंटलिजेंश) उमेश मिश्रा ने बताया कि भीलवाड़ा के बेमाली निवासी नारायण लाल गाडरी और कुलदीप सिंह शेखावत को पाली के निवासी को जैतारण से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दोनों जासूस सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर आईएसआई के संपर्क में थे.
जासूस नारायण लाल गाडरी ने आईएसआई को मोबाइल सिम उपलब्ध कराने में मददगार था और सेना से संबंधित गोपनीय सूचना भी भेज रहा था. वहीं, पाली की एक शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करने वाला कुलदीप सिंह शेखावत एक पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था.
इंटेलिजेंस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि कुलदीप सिंह शेखावत भारतीय सेना के जवानों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद उनसे गोपनीय सूचनाएं हासिल करता था और पाकिस्तानी महिला हैंडलर को भेजता था. दोनों को इस काम के पैसे मिल रहे थे. फिलहाल पुलिस इन दोनों जासूसों से पूछताछ में जुटी है.