राजस्थान के 8 करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री में इलाज, सभी का होगा इश्योरेंस

8 crore people of Rajasthan will get free treatment, everyone will have insurance
8 crore people of Rajasthan will get free treatment, everyone will have insurance
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। गहलोत सरकार विधानसभा में ‘RIGHT TO HEALTH’ बिल पेश कर चुकी है। इस पर आज सदन में चर्चा हो सकती है। राजस्थान अपने प्रदेश के 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। बिल के आज ही पास होने की संभावना है।

इस बिल के पास होने और कानून बनने के बाद प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार कानूनी तौर पर मिल जाएगा। सरकार ने इसे पब्लिक हेल्थ का राजस्थान मॉडल बताया है, जो एडवांस्ड पब्लिक हेल्थ के युग की शुरुआत करेगा।

इस बिल की खास बात यह होगी कि राजस्थान के 8 करोड़ लोगों को फ्री में इलाज मिलेगा। कैसी भी इमरजेंसी हो यदि मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में भी जाता है तो वहां भी उसका फ्री इलाज होगा। इसके साथ ही प्रदेश के हर व्यक्ति का इंश्योरेंस सरकार करवाएगी। इसके अलावा मरीज से लेकर डॉक्टर्स के लिए भी इस बिल में कई प्रावधान जोड़े गए हैं।