अभी अभीः राजस्थान में हुआ चुनाव का ऐलान, 25 नवंबर को होगी वोटिंग, यहां देंखे विस्तार से

Abhi Abhi: Election announced in Rajasthan, voting will be held on November 25, see here in detail
Abhi Abhi: Election announced in Rajasthan, voting will be held on November 25, see here in detail
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan Urban Local Bodies Polls: राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के 13 जिलों के 14 शहरी स्थानीय निकाय के उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है. सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार उपचुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा. उपचुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी की गई थी.

आदेश की कॉपी संबंधित जिला कलेक्टरों को भेज दी गई है. जिन जिलों में उपचुनाव होने हैं उनमें बारां, बूंदी, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा और श्रीगंगानगर शामिल हैं. बता दें कि विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पार्षद पद के लिए यह उपचुनाव हो रहा है.