
- 2000 रुपये का नोट बदलने से ज्यादा बैंकों में डिपॉजिट करा रही है जनता, आखिर क्या है कारण - June 6, 2023
- बाबा बागेश्वर से शादी की जिद, परिवार समेत MBBS की छात्रा ने शुरू की पदयात्रा, जानें कौन है ये बाबा की दीवानी - June 6, 2023
- Delhi Metro में दो लड़कियों हुई लड़ाई! एक ने निकाले जूते तो दूसरे ने पानी की बोतल और फिर, देखें Video - June 6, 2023
Rakhi Sawant Mother Passed Away: राखी सावंत की मां जया भेदा (Jaya Bheda) का निधन हो गया है. उन्हें मुंबई के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले एक वीडियो पोस्ट कर इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है. राखी की मां ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और राखी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि यह ट्यूमर उनके फेफड़ों में फैल गया है. उन्होंने अपने फैंस से उनकी मां के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया था. हालांकि अब राखी की मां ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. आपको बता दें, पिछले कुछ सालों से राखी की मां ट्यूमर से परेशान थीं. इस दौरान सलमान खान के साथ कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें मदद भी की थी. इस बारे में राखी ने खुद जानकारी दी थी. अपनी मां को लेकर कई बार राखी को भावुक होते हुए देखा गया था.
राखी सावंत की टीम के साथ उनकी दोस्त राजश्री मोरे ने भी इस बात की पुष्टि की है. दरअसल राजश्री राखी के साथ उनकी मां को देखने अस्पताल आईं थी. उन्होंने कहा कि जब वे राखी की मां को देखने उनके वार्ड में गईं, तब मॉनिटर फ्लूक्च्यूट हो रहा था. आधे घंटे में डॉक्टर ने ये घोषित किया कि उनका निधन हो गया है. राखी की मां के पार्थिव शरीर को जुहू के क्रिटिकेयर से कूपर अस्पताल ले जाया जाएगा. फिर सुबह उनका अंतिम संस्कार किए जाएगा. राखी सावंत अपनी मां के काफी करीब थीं. कहा जा रहा है कि मां के खातिर राखी ने आदिल से शादी की. बिग बॉस के घर में भी कई बार राखी सावंत को अपनी मां की तबियत के कारण इमोशनल होते हुए देखा गया था.