एडीजी डीके ठाकुर ने मुजफ्फरनगर में पुलिस बल के ठहरने वाले स्थानों का किया निरीक्षण

ADG DK Thakur inspected the places where police force stays in Muzaffarnagar.
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद में आने वाले केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के रुकने/ठहरने के लिए चिन्हित किये गये स्थानों का अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ द्वारा निरीक्षण किया गया, व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल आवंटित किया गया है। इसी के दृष्टिगत जनपद में पुलिस बल के रुकने के लिए विभिन्न कॉलेजों/विद्यालयों का चयन किया गया है, जिससे बाहर से आने वाले पुलिस बल को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके तथा किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी न हो। आज अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ ध्रुवकांत ठाकुर द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के रुकने/ठहरने के लिए थाना क्षेत्र सिविल लाईन व नई मण्डी में चिन्हित किये गये स्थानों डीडीपीएस स्कूल, नई मण्डी तथा आईटीआई मुजफ्फरनगर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एडीजी द्वारा कॉलेजों में शौचालय, स्नान गृह, भोजनालय व गैस, बिजली, प्रकाश, शुद्ध पेय-जल आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा जहां-जहां कुछ कमियां पायी गयी है, उन्हें शीघ्र ही दुरुस्त कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह मौजूद रहे।