एडीजे शक्ति सिंह ने 13 अगस्त को मुजफ्फरनगर, राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकारियों के साथ बैठक की

ADJ Shakti Singh held a meeting with the officials in Muzaffarnagar, National Lok Adalat on August 13
ADJ Shakti Singh held a meeting with the officials in Muzaffarnagar, National Lok Adalat on August 13
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले निस्तारित करने को कहा गया है। राष्ट़्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी तथा एडीजे 13 शक्ति सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक कर इस मामले में दिशा निर्देश जारी किये।

शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह के विश्राम कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी एडीजे शक्ति सिंह ने बताया कि 13 अगस्त को लोक अदालत का आयोजन होगा। जिसमें आपसी समझौते तथा समन्वय से पुराने मामले निपटाए जा सकेंगे। बैठक में मौजूद एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि लाेक अदालत में सभी राजस्व अधिकारी, स्थानीय निकाय एवं समस्त विभाग अपने अपने विभागों से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। पुलिस अधिक्षक अपराध प्रशांत कुमार ने लोक अदालत के नोटिस एवं समन का समय से तामीला कराए जाने के लिए आश्वस्त किया। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों सहित जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, शिवेन्द्र कुमार, डीआइओएस गजेन्द्र कुमार, पीडी डीआरडीए प्रमोद कुमार यादव आदि शामिल रहे।