अग्निवीर भर्ती 2023 : यूपी और बिहार के इन जिलों के युवाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी, देखें पूरी लिस्ट

Agniveer Recruitment 2023: Notification issued for the youth of these districts of UP and Bihar, see full list
Agniveer Recruitment 2023: Notification issued for the youth of these districts of UP and Bihar, see full list
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. Indian Army Agniveer Recruitment 2023: इंडियन आर्मी ने यूपी और बिहार के अग्निवीर बनना चाह युवाओं के लिए नोटिफिकेशन ( Army Agniveer Notification 2023 ) जारी कर दिया है। यूपी में आगरा, अमेठी, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मेरठ के आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस (एआरओ) ने भर्तियों के अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इन रैलियों में यूपी के कई जिलों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, इसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। इसकी तरह बिहार के भी दानपुर और मुजफ्फरपुर एआरओ ने भर्तियों के अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए जिसमें राज्यों के कई जिलों के युवा आवेदन कर सकते हैं। इसकी जिलावार लिस्ट भी नीचे देखी जा सकती है। joinindianarmy.nic.in पर कल 16 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है। इस बार सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी जिसका आयोजन 17 अप्रैल को होगा। लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होगा।

बिहार
एआरओ मुजफ्फरपुर भर्ती रैली नोटिफिकेशन
– इसके तहत उत्तर बिहार के जिले पश्चिम चंपारण (बेतिया), पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), सीतामढ़ी,
शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर के रहने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।

– दानापुर एआरओ भर्ती रैली नोटिफिकेशन
इसके तहत पटना, भोजपुर, वैशाली, सारण, बक्सर, सीवान और गोपालगंज के रहने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश
आगरा एआरओ- आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, जालौन, इटावा और ललितपुर के युवा करें आवेदन।

अमेठी एआरओ- अम्बेडकर नगर, अमेठी, बस्ती, अयोध्या, कौशाम्बी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर के युवा करें आवेदन

वाराणसी एआरओ – आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर और वाराणसी।

लखनऊ एआरओ- बांदा, औरया, बाराबंकी, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, चित्रकूट, महौबा, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर के युवा करें आवेदन।

बरेली एआरओ – बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर के युवा करें आवेदन।

मेरठ एआरओ – सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ के युवा करें आवेदन।

उत्तराखंड
अल्मोड़ा एआरओ – अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर के युवा करें आवेदन।

आयु सीमा -साढ़े 17 साल से 21 साल। यानी युवक का जन्म 01 अक्टूबर 2002 से 01 अप्रैल 2006 के बीच हुआ हो।

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, कल से करें आवेदन, जानें पद, योग्यता समेत 10 खास बातें

क्या है योग्यता
– अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)
45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।
– जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।

अग्निवीर तकनीकी
– फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है। हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स जरूर हों।

अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर
कम के कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी।

अग्निवीर ट्रेड्समैन – 10वीं पास
– कम से कम 10वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास – कम से कम 8वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

कद-काठी संबंधी योग्यता
अग्निवीर जीडी व ट्रेड्समैन के लिए लंबाई कम से कम 169 सेमी मांगी गई है तो कई जगहों पर 170 मांगी गई है। कई जगहों पर 165 भी मांगी गई है। इसकी विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से देखें।
छाती 5 सेमी फुलाव के साथ 77 सेमी हो।

फिजिकल टेस्ट
– अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए 60 मार्क्स दिए जाएंगे। 10 पुल अप्स लगाने होंगे जो 40 मार्क्स के होंगे।
– ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे जिसके लिए 33 मार्क्स होंगे।

– 9 फीट लंबी कूद मारनी होगी। यह केवल क्वालिफाई करना होगा।
– जिग जैग बैलेंस टेस्ट महज पास करना होगा।

क्या है अग्निवीर भर्ती योजना और क्या मिलेगी सैलरी
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा।

हर अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36,500 तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। हालांकि इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा। जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं। लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही उसे दिए जाएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर सेवा निधि फंड में जमा होंगे। इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी। चार साल पूरे करने के बाद अग्निवीर की तरफ से सेवा निधि फंड में 5.02 लाख और सरकार की तरफ से 5.02 लाख रुपये जमा कराए जा चुके होंगे। यानी चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज में 10.04 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। ड्यूटी मुक्त किए जाने की स्थिति में उसे ब्याज लगाकर सेवा निधि पैकेज के तौर पर 11.71 लाख रुपये मिलेंगे।