केबीसी के मंच पर Amitabh Bachchan का खुलासा! बताया- कैसे बना ‘बच्चन’ उनका सरनेम

Amitabh Bachchan Revealed on KBC's Stage! Told how 'Bachchan' became his surname
Amitabh Bachchan Revealed on KBC's Stage! Told how 'Bachchan' became his surname
इस खबर को शेयर करें

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म ऊंचाई को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ-साथ कौन बनेगा करोड़पति भी होस्ट कर रहे हैं. अपनी फिल्म ऊंचाई के प्रमोशन के लिए भी वह केबीसी का मंच चुनते हैं. अमिताभ बच्चन के साथ अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता मिलकर खूब मस्ती करते दिखाई देते हैं. अक्सर मजाक-मस्ती के साथ अमिताभ बच्चन अक्सर केबीसी के मंच पर अपने कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए अपनी लाइफ के कुछ सीक्रेट्स शेयर करते हैं. इस बार भी अमिताभ बच्चने ऐसा ही किया और बताया बच्चन सरनेम उनके साथ कैसे जुड़ा.

अमिताभ बच्चन को कैसे मिला बच्चन सरनेम
अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं, ‘यह सरनेम उन्हें उनके पिता हरिवंश राय बच्चन जी से मिला है.’ बिग बी ने बताया, ‘उनके पिता जाति बंधन से खुद को आजाद करना चाहते थे. यही कारण था कि उन्हें उनका उपनाम नहीं आगे ले जाना था.’ साथ ही बिग बी ने बताया, ‘उनके पिता कवि थे तो लोगों ने उन्हें बच्चन सरनेम बन गया.’

अमिताभ बच्चन ने बताया- ‘जब उनके माता-पिता स्कूल में एडमिशन के लिए लेकर गए और वहां सरनेम पूछा गया तब उनके माता-पिता ने फैसला किया कि मेरा सरनेम क्या होना चाहिए. तब वह कुछ ही देर में निर्णय किया गया कि मेरा बच्चन सरनेम क्या होना चाहिए.

केबीसी 14 का लेटेस्ट एपिसोड
अमिताभ बच्चन के सामने एक नई कंटेस्टेंट मंगलवार के एपिसोड में आकर बैठी थी. उन्होंने अपना नाम सिर्फ रुचि बताया, जिसे जानकर अमिताभ बच्चन हैरान हुए और उन्होंने रुचि से इसका कारण पूछा. बस फिर क्या था, अमिताभ बच्चन अपने स्कूल का किस्सा सुनाना शुरू कर दिया.