Anant Chaturdashi 2023: इस तारीख को है अनंत चतुर्दशी? इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन

Anant Chaturdashi 2023: Is Anant Chaturdashi on this date? Do Ganpati immersion in this auspicious time.
Anant Chaturdashi 2023: Is Anant Chaturdashi on this date? Do Ganpati immersion in this auspicious time.
इस खबर को शेयर करें

Anant chaturdashi 2023: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है. इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023 को है. इसे अनंत चौदस भी कहते हैं. इसी दिन गणपति विसर्जन होता है, जैन धर्मावलंबियों का पर्यूषण पर्व समाप्‍त होता है. साथ ही इस दिन भगवान विष्‍णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. इस सभी कारणों के चलते अनंत चतुर्दशी को सनातन धर्म में बेहद महत्‍वपूर्ण माना गया है. अनंत चतुर्दशी के दिन लोग अगले बरस बप्पा के आगमन की मनोकामना के साथ उनका विसर्जन करते हैं. गणेश विसर्जन की धूम पूरे देश में रहती है.

अनंत चतुर्दशी 2023 पर गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त
इस साल गणेश विसर्जन 28 सितंबर 2023 को किया जाएगा. इस साल अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के लिए 3 शुभ मुहूर्त हैं. पहला मुहूर्त सुबह 06 बजकर 11 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. दूसरा मुहूर्त, सुबह 10 बजकर 42 मिनट से दोपहर 03 बजकर 10 मिनट तक है और तीसरा मुहूर्त शाम 04 बजकर 41 मिनट से रात 09 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. इन मुहूर्त में गणपति विसर्जन करना सबसे शुभ रहेगा.

अनंत चतुर्दशी 2023 पर भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त
अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्‍णु की पूजा का बड़ा महत्‍व है. इस दिन विष्‍णु जी के अनंत रूप की पूजा की जाती है. हिंदी पंचांग के अनुसार अनंत चतुर्दशी यानी कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 सितंबर 2023 की रात 10 बजकर 18 मिनट से होगी और अगले दिन 28 सितंबर की शाम 06 बजकर 49 मिनट पर समाप्‍त होगा. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 12 मिनट से शाम 06 बजकर 49 मिनट तक है.

अनंत चतुर्दशी पर बांधें 14 गांठ वाला सूत्र
धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु ने 14 लोकों की रक्षा करने के लिए चौदह रूप धारण किए थे, इसलिए अनंत चतुर्दशी के दिन विष्णु जी के अनंत रूपों की पूजा की जाती है. साथ ही अनंत चतुर्दशी 14 गांठ वाला सूत्र कलाई पर बांधा जाता है. ऐसा करने से सारे कष्‍ट दूर होते हैं, संकटों से बचाव होता है. साथ ही जीवन में धन-सौभाग्‍य, समृद्धि मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है)