इसके आगे कहीं नहीं टिकता ऐपल का आईफोन… कौन है दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

Apple's iPhone can't stand anywhere in front of it... Which is the best selling phone in the world?
Apple's iPhone can't stand anywhere in front of it... Which is the best selling phone in the world?
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: आईफोन (iPhone) आज एक स्टेटस सिंबल बन गया है। दुनियाभर में इसकी भारी मांग है। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन कौन सा है? यह रेकॉर्ड नोकिया के नाम है। इस कंपनी के मॉडल नोकिया 1100 की दुनियाभर में बिक्री 25 करोड़ रही थी। टोटल सेल के मामले में दूसरे नंबर पर भी इसी कंपनी का फोन है। नोकिया 1110 के कुल 24.8 करोड़ फोन बिके थे। हालांकि स्मार्टफोन की रेस में यह कंपनी पिछड़ गई है। लेकिन किसी जमाने में दुनियाभर के मोबाइल मार्केट में फिनलैंड की इस कंपनी की धूम थी। दुनियाभर में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग मोबाइल फोन में इस कंपनी के 10 फोन शामिल हैं।

इस लिस्ट में अमेरिका की दिग्गज कंपनी ऐपल के आठ, मोटोरोला का एक और दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग का एक मॉडल शामिल है। नोकिया 1100 और नोकिया 1110 के बाद बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर आईफोन 6/6 प्लस मॉडल है। दुनियाभर में ऐपल के इस मॉडल की बिक्री 22.2 करोड़ रही थी। नोकिया 105 सीरीज के 20 करोड़ फोन बिके थे। आईफोन 6S/6S प्लस के 17.4 करोड़ फोन बिके थे। ऐपल के आईफोन की पूरी दुनिया में 5एस 16.5 करोड़ फोन बिके थे। इसके बाद नोकिया 3210 का नंबर है। दुनियाभर में इस मॉडल की बिक्री 16.1 करोड़ रही थी। आईफोन 7/7 प्लस की बिक्री 16 करोड़, आईफोन 11/11 प्रो/11 प्रो मैक्स की 15.9 करोड़ और आईफोन XR/XS/XS Max की बिक्री 15.1 करोड़ रही थी।

कौन-कौन हैं टॉप 20 में
Yahoo Finance और Omida के मुताबिक नोकिया 6600 मॉडल की बिक्री 15 करोड़, नोकिया 1200 की 15 करोड़ और नोकिया 5230 की 15 करोड़ रही थी। इसके बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का नंबर है। दुनियाभर में इस कंपनी के ई1100 की बिक्री 15 करोड़ रही थी। ऐपल के आईफोन 5 मॉडल की सेल 14.6 करोड़ रही। नोकिया 2600/2610/2626/2630 मॉडल की बिक्री 13.5 करोड़ रही। मोटोरोला के RAZR V3 मॉडल के 13 करोड़ सेट बिके थे। नोकिया 1600/1650/1661 के 13 करोड़ सेट बिके थे जबकि आईफोन 8/8 प्लस मॉडल की बिक्री 12.5 करोड़ रही थी।