यूपी पीसीएस सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन शुरू, भरी जाएंगी सैकड़ों वैकेंसी

Application for UP PCS Civil Judge Recruitment starts, hundreds of vacancies will be filled
Application for UP PCS Civil Judge Recruitment starts, hundreds of vacancies will be filled
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। UPPSC Civil Judge PCS J Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर यूपी पीसीएस-जे (UPPSC PCS J Exam 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?
उत्तर प्रदेश में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते वे अधिवक्ता अधिनियम 1961 के प्रावधानों के तहत नामांकित एक वकील या एक बैरिस्टर हों. इसके अलावा देवनागरी लिपि में हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

आयु सीमा
अगर आयु सीमा की बात करें तो 01 जुलाई 2022 को योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

वैकेंसी और जरूरी तारीखें
इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूपी में न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर कुल 303 रिक्तियां भरी जाएंगी. ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं.योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 06 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं जबकि फीस जमा करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2023 है. यूपीपीएस पीसीएस-जे परीक्षा 2022 की तारीख परीक्षा से उचित समय पहले वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक के उम्मीदवारों के लिए 65 रुपये लागू है. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 25 रुपये है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए.