दोमुंहे बालों की समस्या से हैं परेशान? इन घरेलू उपायों से बाल बनेंगे हेल्दी

Are you troubled by the problem of split ends? Hair will become healthy with these home remedies
Are you troubled by the problem of split ends? Hair will become healthy with these home remedies
इस खबर को शेयर करें

बालों को सुदंर चमकदार हर कोई रखना चाहता है, इससे ही लड़कियों की खूबसूरती निखार कर आती है. बदलते मौसम से बालों से जुड़ी कई परेशानी देखने को मिलती है. हेयर प्रॉब्लम्स से निपटने के लिए लोग कई महंगी महंगी चीजों को लगाते हैं. ऐसी चीजों में कई तरह-तरह के कैमिकल भी निकाल आते हैं, जो बालों को खराब और बेजान कर देते हैं. आज आपको बताते हैं कैसे आप दोमुंहे बालों की समस्या को घर बैठे आसानी से खत्म कर सकते हैं.

बालों में शैंपू
दोमुंहे बालों की समस्या से काफी लोग परेशान ही रहते हैं. बदलते मौसम में हेयर फॉल के साथ-साथ कई और भी परेशानियां देखने को मिलती है. दोमुंहे बाल आने से उसको कट कर देते हैं और फिर वो दोबारा आ जाते हैं. इसको दूर करने के लिए आपको अच्छे शैंपू को लगाना चाहिए, जिसमें कैमिकल न हो. बालों में शैंपू लगाने के बाद आपको कंडीशनर का इस्तेमाल करना जरूर चाहिए. ये दोमुंहे बालों की परेशानी कम होती है.

हेयर मास्क
दोमुंहे बाल बेहद ही खराब लगते हैं, इससे बाल एकदम बेजान हो जाते हैं और बाल बढ़ना भी बंद हो जाते हैं. आपको बालों को हाइड्रेटेड रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके बालों को पोषण मिलेगा और हेल्दी भी रहेंगे. आपको हफ्ते में हेयर मास्क का इस्तेमाल कर लेना चाहिए. मास्क को चाहे तो घर पर ही बना सकते हैं. अंडे की जर्दी का मास्क सबसे अच्छा माना जाता है. चाहे तो आप एलोवेरा का मास्क रातभर लगाकर सो सकते हैं. इससे बाल मजबूत बनेंगे.

बालों पर ब्रश
कई लोग ऐसे भी होते हैं जो काफी ज्यादा बालों पर ब्रश करते हैं, ऐसा करने से आपको हमेशा बचना चाहिए. बालों को हर घंटे में ब्रश न करें, इससे बाल कमजोर हो जाएंगे. बालों का टूटना भी काफी ज्यादा होने लगता है. आपको बालों में ज्यादा हेयर स्टाइलिंग नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से बाल दोमुंहे बन जाते हैं. बालों की सारी नमी भी गायब हो जाती है. आपको पूरे दिनभर में करीब 2 बार की बालों को सेट करना चाहिए.

ऑयल मसाज
दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करने के लिए आपको अपने बालों में तेल से मालिश करनी चाहिए. ऑयल मसाज करने से आपके बालों को मजबूती मिलती है. आपको बाल लंबे-घने और मुलायम बनते हैं. दोमुंहे बालों की समस्या भी ऑयल से मसाज करने पर दूर हो जाती है. आपको हमेशा ठंडे पानी से ही बालों को धोना चाहिए. गर्म पानी से बाल जल जाते हैं और बालों बेजान हो जाते हैं.

पपीते का मास्‍क
दोमुंहे बालों की समस्या को कम करने के लिए आपको अपने बालों का अच्छी तरह से ध्यान रखना बेहद ही ज्यादा जरूरी होता है. पपीते का मास्‍क को भी आप अपने बालों में लगा सकते हैं. पपीते को दही के साथ मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं. इससे बालों की अच्छी तरह से सफाई भी हो जाती है. दोमुंहे बालों की समस्या भी दूर हो जाती है. गर्म तेल से आपको बालों की हफ्ते में 3 बार तो अच्छे से चंपी करनी ही चाहिए.