मुजफ्फरनगर में चुनाव से पहले फिर पकड़ा गया हथियारों का जखीरा, ईट भट्टे में…

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर । चुनाव से पूर्व एक और अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई। दो तस्कर गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद किये हैं। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 31 अवैध असलाह, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा टाटा मोटर्स के पीछे बन्द पड़े ईंट भट्टे के पास बने कमरे से अवैध शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम आबिद पुत्र बजीर निवासी अम्बा विहार थाना कोतवली नगर व अजीम उर्फ अन्सी पुत्र मेहरदीन निवासी सुभाष नगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फनरगर हैं। उनके पास से 10 तमन्चा 315 बोर, 3 तमन्चा .32 बोर, 2 तमन्चा 12 बोर, 2 मस्कट, 1बन्दुक 315 बोर, 1 पौनिया 315 बोर, 1 पौनिया 12 बोर, 11 तमन्चा अधबने, 22 नाल 12 बोर, 10 नाल 315 बोर, 5 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर, एक जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .32 बोर. शस्त्र बनाने के उपकरण वेल्डिगं मशीन, 03 रेती, 02 प्लास, 02 पैचकस, 01आरी लोहा काटनी, 10 ब्लेड आरी, 19U आकार की पत्ती लोहे की, 05 टुकडे लोहे की चादर, 03 हथौडी, 04 छैनी छोटी/बड़ी, 24 ट्रिगर व 26 हैमर, 01 ड्रिल मशीन, 01 ग्रेण्डर मशीन, 12 मीटर केबल, 01 शिकंजा आदि बरामद किए गए।