
- सुहागरात बनी दूल्हे- दुल्हन की आखिरी रात, सुबह दरवाजा खोला तो मिली दोनो की लाश - June 2, 2023
- ‘जॉब में मत करो जिंदगी बर्बाद’- नौकरी छोड़ हर महीने करोड़ों कमाने वाले लड़के की लोगों को सलाह - June 2, 2023
- मां की कम सैलरी वाली जॉब को छुड़वाने के लिए बेटे ने किया ऐसा काम, सोच भी नहीं सकते आप - June 2, 2023
चंडीगढ़/शिमला. हिमाचल प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं पर वॉटर सेस लगाने के मुद्दे पर हिमाचल, हरियाणा और पंजाब आमने सामने हैं. हिमाचल प्रदेश में हाल ही में बजट सत्र में वॉटर सेस लगाने को लेकर कानून पास हो गया है. ऐसे में अब पंजाब और हरियाणा इस कानून का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को चंडीगढ़ में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की है. दोनों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई है. हिमाचल ने पंजाब के सीएम को आश्वस्त किया है कि इस कानून से पंजाब को कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि यह हिमाचल की हाईड्रो योजनाओं पर लगाया गया है.
हाल ही में पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हिमाचल के वॉटस सेस कानून के विरोध में प्रस्ताव भी पारित किया गया था. हरियाणा भी इस मसले पर हिमाचल का विरोध कर रहा है और दोनों राज्यों का कहना है कि यह कानून असंवैधानिक है.
मीटिंग के बाद क्या बोले सीएम सुक्खू
चंडीगढ़ में मीटिंग के बाद सीएम सुक्खू मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि भगवंत मान से हिमाचल से संबंधित मुद्दों पर चर्चा बुई है. हिमाचल और पंजाब भाई-भाई हैं. साथ ही टूरिज्म संबंधित एकसाथ मिलकर काम करेंगे. सुक्खू ने कहा कि पानी पर सेस लगाने पर चर्चा हुई है और सीएम ने कहा कि हिमाचल के हाइड्रो प्रोजेक्ट पर सेस लगाया है. इस मसले पर 15 दिन में सचिव लेवल पर मीटिंग होगी. हमने पानी पर सैस नहीं लगाया है. हाइड्रो प्रोजेक्ट पर सेस लगाया गया है.