राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, निकलेगी ताबड़तोड़ भर्तियां

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी राज्य में गहलोत सरकार रोजगार देने का काम कर रही हैं लेकिन भाजपा के कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए जो व्यवस्थाएं की गई उसे पूरे देश ने सराहा है, लेकिन कुछ लोग रीट परीक्षा दोबारा करने की बात कर रहे हैं। रीट को राजस्थान सरकार ने शानदार तरीके से कराया। सरकार कह चुकी है कि जांच में जो भी दोषी पाया गया उसे सजा मिलेगी। हम चाहते हैं राज्य के 31000 युवाओं के घर में रोशनी करेंगे जो कई सालों से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, जिनके लिए सरकार कोरोना के चलते परीक्षा समय से नहीं करा सकी।

उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कहा, ‘अभी शिक्षा विभाग में 29000 पदों पर भर्ती और निकली है, 6000 व्याख्याता और 10 हजार कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती निकलने वाली है। सेकेंड ग्रेड की 10 हजार भर्तियां भी इसी माह निकलने वाली हैं। हमारी सरकार चाहती है नौकरी तलाश रहे बेरोजगार युवाओं को काम मिले। पहली बार राजस्थान में सरकार ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से याचिकाएं वापस ली ताकि रोजगारों को नौकरी मिल सके।’

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा मुझे सौंपा हुआ है। थर्ड ग्रेड टीचरों का विवाद भी हम हल करेंगे। टीएसपी का मामला भी सुलझाएंगे। टीएसपी के बच्चे नॉन टीएसपी क्षेत्र में जाएं, टीएसपी क्षेत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा नौकरियां निकलें, यह हमें सुनिश्चित करना है।’