यूपी में बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ अभियान, आज से प्रदेश में हो रहे ये 5 बड़े बदलाव

Campaign against electricity bill defaulters in UP, these 5 big changes happening in the state from today
Campaign against electricity bill defaulters in UP, these 5 big changes happening in the state from today
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ: आज से उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में पांच बड़े बदलाव हो रहे हैं. बिजली बकाएदारों, स्कूल की टाइमिंग, 5जी (5G) सेवा शुरू होने से लेकर स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign ) को लेकर बदलाव हो रहे हैं. जानिए..

1-आज से वसूली अभियान

यूपी में विद्युत निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों परीक्षा और कड़ी होने वाली है. यूपी पॉवर कारपोरेशन (UP Power Corporation) ने 10 अक्तूबर तक ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक बिजली घर से एक करोड़ और शहरी क्षेत्र के प्रत्येक बिजली घर से दो करोड़ रुपये वसूलने का आदेश दिया है. ये अभियान एक अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगा. ज्यादा वसूली के आधार पर प्रमोशन मिलेगा. कम वसूली करने वालों पर गाज गिर सकती है गाज.

2-स्कूल के समय में आज से बदलाव
लखनऊ बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल (Schools) के समय में आज से बदलाव हो गया है. सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल खुलेंगे. 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक यही समय होगा. पहले परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 8:00 वैसे दोपहर 2:00 बजे तक होता था.

3- मदरसों में आज से एक घंटे अधिक पढ़ाई होगी
प्रदेश के सभी मदरसों (Madarsa) को लेकर निर्देश जारी हुए थे. सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय तय हुआ है.

4-आज से चलेगा स्वच्छता अभियान
यूपी समेत देश में आज से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान 2.0 चलेगा. इसके तहत साफ-सफाई को लेकर जागरूकता अभियान के साथ गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की मुहिम चलेगी.

5-आज से यहां शुरू होगी 5 सेवाएं
यूपी के लखनऊ और वाराणसी (Varanasi) समेत 13 शहरों में आज से 5G सेवाएं शुरू हो जाएंगी. पीएम मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान से 5जी सेवा का आगाज करेंगे.