उत्‍तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बढ़ी ठिठुरन, कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, 29 से फिर बर्फबारी

Coldness increased from mountain to plain in Uttarakhand, fog increased trouble, snowfall again from 29
Coldness increased from mountain to plain in Uttarakhand, fog increased trouble, snowfall again from 29
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन और बढ़ गई है। वहीं, मैदानी इलाकों में कोहरा तो पहाड़ में पाला परेशानी बढ़ा रहा है। वहीं, 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। बीते दिनों ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, गुरुवार को राजधानी देहरादून भी रात के समय कोहरे के आगोश में नजर आई। वहीं, शुक्रवार सुबह होते ही कई शहरों में कोहरा छाया रहा। जिससे लोगों को वाहनों के आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कम सक्रिय रहा। लेकिन आने वाले दो दिनों में प्रदेश में फिर से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है।

भारी बर्फ के बीच सीमा पर गश्त कर रहे जवान
व्यास घाटी में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। इस कारण यहां का तापमान माइनस आठ डिग्री पहुंच गया है। उधर, लगातार हो रही बर्फबारी के कारण सुरक्षा एजेंसियों और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके सीमा की सुरक्षा में लगे आईटीबीपी और एसएसबी जवान कालापानी, नाभीढांग सहित कई अन्य अग्रिम पोस्टों में लगातार गश्त कर रहे हैं।