बधाई हो! आ गए हिन्दुस्तानी चीते; कूनो नेशनल पार्क में 4 शावकों का जन्म; अब कितना बड़ा कुनबा?

Congratulations! Indian leopards have arrived; 4 cubs born in Kuno National Park; How big is the family now?
Congratulations! Indian leopards have arrived; 4 cubs born in Kuno National Park; How big is the family now?
इस खबर को शेयर करें

कूनो: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खुशखबरी आई है। यहां मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया है। अफ्रीका से आए चीता ने देश में अपनी संख्या बढ़ाने की शुरुआत कर दी है। यह खुशी ऐसे समय पर सामने आई है जब एक चीता की मौत के बाद प्रॉजेक्ट चीता को धक्का लगने की बात कही जा रही थी। दशकों पहले भारत से विलुप्त हो चुके चीतों की संख्या बढ़ने को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

केंद्रीय पार्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह खुशखबरी साझा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अमृतकाल के दौरान हमारे वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना!मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में 17 सितंबर 2022 को भारत लाए गए चीतों में से एक के चार शावकों का जन्म हुआ है।’

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा,’मैं प्रोजेक्ट चीता की पूरी टीम को भारत में चीतों को वापस लाने के उनके अथक प्रयासों और अतीत में की गई एक पारिस्थितिक गलती को सुधारने के उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।’

अब देश में कुल 23 चीते
चार शावकों के जन्म के बाद भारत में चीतों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। सबसे पहले पिछले साल 17 सितंबर को पीएम मोदी ने कूनों में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को छोड़ा था। इसके बाद हाल ही में 12 और चीते अफ्रीका से लाए गए हैं। इस तरह चीतों की कुल संख्या 20 हो गई थी। लेकिन साश की मौत के बाद इनकी आबादी 19 रह गई थी। चार शावकों के जन्म के बाद एक बाद संख्या बढ़कर 23 हो गई है।