मध्यप्रदेश में कोरोना ने फिर डाराया, यहां देखें ताजा आंकड़े

Corona strikes again in Madhya Pradesh, see the latest figures here
Corona strikes again in Madhya Pradesh, see the latest figures here
इस खबर को शेयर करें

मध्य प्रदेश :मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। सोमवार को 5050 जांच में 80 नए कोरोना संक्रमित मिले है। एक्टिव मरीजों की संख्या 457 पहुंच गई है।

प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में पॉजिटिल/संदिग्ध 24 मरीज भर्ती है। इनमें 6 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 43 हजार 687 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 32 हजार 490 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 740 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को 58 मरीज ठीक हुए।

इंदौर में सबसे ज्यादा 33 संक्रमित मिले
प्रदेश में 11 जिलों में नए संक्रमित मिले है। इनमें इंदौर में 33, भोपाल में 30, बालाघाट में 2, छतरपुर में 2, ग्वालियर में 2, होशंगाबाद में 1, जबलपुर में 5, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 2, सागर में 1, उज्जैन में 1 मरीज मिला है।

विस्तार मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। सोमवार को 5050 जांच में 80 नए कोरोना संक्रमित मिले है। एक्टिव मरीजों की संख्या 457 पहुंच गई है।

प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में पॉजिटिल/संदिग्ध 24 मरीज भर्ती है। इनमें 6 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 43 हजार 687 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 32 हजार 490 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 740 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को 58 मरीज ठीक हुए।

इंदौर में सबसे ज्यादा 33 संक्रमित मिले
प्रदेश में 11 जिलों में नए संक्रमित मिले है। इनमें इंदौर में 33, भोपाल में 30, बालाघाट में 2, छतरपुर में 2, ग्वालियर में 2, होशंगाबाद में 1, जबलपुर में 5, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 2, सागर में 1, उज्जैन में 1 मरीज मिला है।